क्रांति दिवस के अवसर पर निकाला प्रतिवाद मार्च
बेनीपूर, दरभंगा (बिहार)। क्रांति दिवस (Kranti Diwas) के अवसर पर भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (CPI) एवं भाकपा माले के संयुक्त तत्वावधान में प्रतिवाद मार्च बेनीपूर अनुमंडल कार्यालय गेट से निकल कर बेनीपूर बाजार होते हुए आशापुर टावर तक जाकर सभा में तब्दील हुआ।
सभा की अध्यक्षता का० रामनाथ पासवान (Ramnath Paswan) ने किया। सभा को संबोधित करते हुए माले नेता अवधेश सिंह ने केंद्र और राज्य सरकार के जनविरोधी नीति पर प्रकाश डाला। अखिल भारतीय किसान सभा के जिला महासचिव राम नरेश राय ने अपने संबोधन में किसान विरोधी तीनों काला कानून जो केंद्र सरकार लाकर किसानों को तबाह कर रही हैं उस पर प्रकाश डाला।
शैलेंद्र मोहन ठाकुर (Shailender Mohan Thakur) ने कहा कि सरकार संविधान से छेड़छाड़ कर रही हैं। आम जनों को उसके अधिकार से सरकार वंचित करना चाह रही हैं और जो सरकार के गलत नीतियों का विरोध करती हैं तो सरकार उसे देशद्रोही घोषित कर देती है। सभा को शौकत अली और राजेंद्र दास ने संबोधित किया।