कोविड 19 जागरूकता अभियान के तहत नगर पालिका बाडी के कर्मचारियों ने बांटे मास्क

धौलपुर (युसूफ खान)

राज्य सरकार के आदेशानुसार अधिशाषी अधिकारी विजय प्रताप सिंह राठौर के निर्देशन में कोरोना के विरुद्ध जन जागरूकता अभियान के तहत नगर पालिका द्वारा नो मास्क नो एंट्री एवं रोको संग टोको अभियान के तहत शहर में बिना मास्क पहने हुए लोगों को नगर पालिका की टीम ने रोका और टोका और उनको मास्क वितरण किए इस दौरान पालिका के तपेश बिधूडी ने बताया कि यह अभियान पिछले तीन महीनों से लगातार जारी है ।

जिसमें शहर के लोगों से समझाइश कर मास्क वितरित किए जा रहे हैं कि आप घर से बाहर निकलते समय मास्क लगाकर ही निकलें इस दौरान पालिका के सभी कर्मचारियों ने लोगों से मास्क पहनने की अपील की इस मौके पर कनिष्ठ लिपिक भगवान सिंह जाटव,तपेश बिधूडी, जोगेंद्र मीणा, निखिल यादव, शिवशंकर पचौरी, गोविंद यादव,सहित अन्य कर्मचारी भी मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button