कोरोना वैक्सीन भारत के लिए होगी वरदान सिद्ध

कोरोना वायरस पूरे विश्व की एक भयानक बीमारी बन गया है ।  इसके साथ ही नव वर्ष की शुरूआत में देश भर मे वायरस से मुक्ति का महत्वाकांक्षी अभियान शुरू हो गया है । जो समाज के लोगों में उम्मीद की किरण लेकर आया है । आज देश भर में कोविड वैक्सीन का टीका लगवाने की व्यवस्था की जा रही है ।

हमारे देश में बनी वैक्सीन सुरक्षित व प्रभावी है, झारखंड मे इसकी शानदार सुरूआत हुई । पहले चरण मे राज्य के 48 केंद्रों पर 4800 सफाईकर्मी व स्वास्थ्यकर्मी को कोरोना वैक्सीन दिया गया , इसके साथ ही समाज मे वैक्सीन को लेकर लोगों में  गलत अफवाह फैलायी जा रही हैं, जो लोगों के दिमाग मे भय उत्पन्न कर रही हैं। साथ ही लोगों के मन मे वैक्सीन को लेकर कुछ गलत विचार उत्पन्न हो रहे हैं।

मेरा यह मानना है वैक्सीन प्रभावी व कारगर है, कोविड वैक्सीन से लोगों के इम्यून तंत्र मे मजबूती आयेगी साथ ही वायरस से लड़ने मे भी मदत मिलेगी। कोविड वैक्सीन के साथ जो लोग संक्रमित हैं, उन्हें आइसोलेसन मे रखना सबसे ज्यादा कारगर है, बाकी सब लोग हाथ धोते रहें, मास्क पहने, और सबसे ज्यादा इस्तेमाल होने बाली चीजों को साफ रखें तो भी काफी कमी आ सकती है । साथ ही समाज में रहने वाले ऐसे कुछ लोग जो वैक्सीन को लेकर अफवाहें फैला रहे हैं उनसे भी सावधान रहने की आवश्यकता है ।
कोविड वैक्सीन से इन्सानी शरीर में कोरोना वायरस के  खिलाफ इम्यूनिटी बढ़ जाती है , लोगों से अपील है कि कोविड वैक्सीन का स्वागत करें, क्योंकि इतने बड़े अभियान की सफलता सभी के सहयोग से ही संभव है ।

कोविड वैक्सीन को कुछ लोग जैसे – किसी गंभीर बीमारी से जूझ रहे व्यक्ति , कमजोर इम्यूनिटी वाले लोग , गंभीर दवाइयों का सेवन करने वाले लोग , एलर्जी, बुखार, ब्लीडिंग डिसऑर्डर से ग्रसित लोग,  ऐसे व्यक्ति जिन्होंने कोई दूसरी वैक्सीन ली हो , और गर्भवती महिलाएं या स्तनपान कराने वाली महिलाओं के लिए ये वैक्सीन अभी रोक है । इन सबको वैक्सीन नही लगाइ जायेगी । कोविड वैक्सीन के बेहतर परिणाम सामने आ रहे हैं । यह हमारे समाज में आशा की किरण के रूप मे प्रस्तुत है साथ ही  कोरोना वैक्सीन भारत के लिए होगी वरदान सिद्ध।

सुरभि उपाध्याय
पोरसा, मुरैना (मध्यप्रदेश)

Related Articles

Back to top button