कोरोना वारियर्स है जहां, देश सुरक्षित है वहां-रविगर्ग
नई दिल्ली। पश्चिम विहार के महाराजा अग्रसेन भवन में एनआईसी परिवार व बीजेएस द्वारा 10-11 जून को वैक्सीनेशन कैम्प का आयोजन किया गया है।
संस्था के प्रधान रविगर्ग मेहमिया ने बताया कि दो दिन चलने वाले इस कैम्प में लगभग 1000 से भी अधिक लोगों को वैक्सीन लगाई गई।
हर एक व्यक्ति यहां की व्यवस्था को देखकर खुशी जाहिर की। पहले ही दिन 500 से अधिक लोगों ने को-वैक्सीन लगवाई।

एनआईसी प्रधान रविगर्ग मेहमिया व टीम को सुदंर आयोजन के लिये बधाई दी। इस मौके पर अपोलो टीम व सभी वॉलिंटीयर को कोरोना वारियर्स के प्रमाण पत्र दिये गये। एक नारा भी दिया कोरोना वारियर्स है जहां देश सुरक्षित है वहां।
राधा कृष्ण की झांकियों ने यहां वैक्सीन लगवाने सभी के आशीर्वाद भी दिया। सैल्फी के लिये यहां इंजैक्सन व दवाई की शीशी बनाई गई थी। महामंत्री प्रवीन हीरावाला ने आये हुए सभी का स्वागत किया और इसी तरह की सेवा भविष्य में निंरतर होती रहेगी।

लायंस क्लब दिल्ली पश्विम विहार गोल्ड ने सभी को पानी की सेवा दी। बीजेएस के कमल बैगानी, नरेन्द्र जैन ने पूरे वैक्सीन एरिया का सम्भाल कर लोगों को किसी भी तरह की परेशानी नहीं होने दी ।
नियमानुसार सोशल डिस्टेन्सिग का पालन किया गया। इस केम्प को संरक्षक विपुलराज गर्ग,अध्यक्ष महिला विंग तनीषा जिंदल, आशुतोष गोयल, नवीन गोयल, राजकुमार गर्ग बंटी जिंदल, राजेश मित्तल, दीपेश गर्ग राज, सी-ए राहुल बंसल रिंकू जैन, दिनेश गोयल, रजनी हीरावाला, मुकेश कुमार के अलावा समिति के अनेकों पदाधिकारी उपस्थित थे।