कोरोना में लगी एंबुलेंस को फ्री डीजल, पेट्रोल
एटा (संवाददाता)। वैश्विक महामारी कोरोना के इस दौर में लोगों की सांसे बचाने वाली एंबुलेंस रिलायंस मोबिलिटी लिमिटेड के पेट्रोल पंपों द्वारा पचास लीटर डीजल/पेट्रोल देकर मानवीय पहल की गई है।
जानकारी के अनुसार जनपद की कस्बा मलावन में स्थित रिलायंस पेट्रोल पंप द्वारा कोरोना के कार्य में लगी हुई सभी एंबुलेंस गाड़ियों को पचास लीटर डीजल/पेट्रोल मुफ्त दिया जा रहा है।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि इस समय जनपद में 14 एंबुलेंस कोविड-19 सेवा में लगी हुई है।
उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी में अपनी सेवाएं देने वाले सभी सरकारी और गैर सरकारी एंबुलेंस कर्मी सीएमओ कार्यालय से डीजल की पर्ची लेकर रिलायंस पेट्रोल पंप से प्रतिदिन 50 लीटर डीजल/पेट्रोल मुफ्त प्राप्त कर सकते हैं।
कस्बा मलावन में स्थित रिलायंस मोबिलिटी लिमिटेड पेट्रोल पंप के संचालक प्रमोद ओझा ने बताया कि जिले की कोरोना सेवा में रजिस्टर्ड सभी एंबुलेंस कर्मियों से अपील है कि वह इस सेवा और सुविधा का ज्यादा से ज्यादा संख्या में लाभ प्राप्त करें।
रिलायंस पेट्रोल पंप के मालिक मुकेश अंबानी द्वारा इस संकट के दौर में की जा रही इस सुविधा के लिए सभी एंबुलेंस कर्मियों ने रिलायंस पेट्रोल पंप के मालिक और संचालक दोनों का आभार व्यक्त किया।