कॉरपोरेट घरानों से यारी किसानों से दलाली नहीं चलेगी: सीपीआई

राज्य

दरभंगा (बिहार)। 27 फरवरी को भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (CPI) दरभंगा जिला परिषद् के द्वारा लगातार पेट्रोल, डीजल, रसोई गैस आदि के दामों में बेतहाशा मूल्य वृद्धि, किराना सामानों के बढ़ रहे दाम, तीनों कृषि विरोधी काला कानून के खिलाफ देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पुतला दहन लहेरियासराय टावर पर किया।

पुतला दहन से पूर्व बिहार में बढ़ रहे अपराधिक घटना लूट, बलात्कार, डकैती, हत्या के खिलाफ प्रतिवाद मार्च पोलो मैदान से लहेरियासराय टावर तक निकाला।

वही प्रतिवाद मार्च का नेतृत्व सीपीआई के जिला सचिव नारायण जी झा ने किया। प्रतिवाद मार्च में सरकार के विरोध में सीपीआई कार्यकर्ता गगनचुंबी नारे लगा रहे थे।

वही बढ़ रहे पेट्रोलियम पदार्थों के दाम को जल्द कम करने, किराना सामानों के दाम कम करने, तीनों कृषि विरोधी काला कानून वापस लेने आदि की मांग कर रहे थे।

पुतला दहन के उपरांत सीपीआई कार्यालय सचिव विश्वनाथ मिश्र की अध्यक्षता में एक सभा हुई जिसको संबोधित करते हुए किसान सभा के जिला अध्यक्ष व सीपीआई नेता राजीव चौधरी ने कहा कि यह सरकार जब से सत्ता में आई है।

सभी जनउपयोगी सामानों की दाम में बेतहाशा मूल्यी वृद्धि कर रही है। जहां आज कई महीने से किसान तीनों कृषि विरोधी काला कानून वापसी की मांग को लेकर किसान आंदोलन कर रही है।

सरकार कॉर्पोरेट घराने को मदद करने के लिए के तीनों कृषि कानून वापस लेने के बजाय अन्नदाता किसान पर थोप रही है।

जिसे अखिल भारतीय किसान सभा हरगिज बर्दाश्त नहीं करेगी। अगर सरकार जल्द से जल्द तीनों कृषि विरोधी कानून वापस लेने की घोषणा नहीं करती है तो हम इस आंदोलन को और उग्र करेंगे।

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments