कैनेडियन वुड ने अंतर्राष्ट्रीय आर्किटेक्ट डेरेक न्यूबी के साथ मास टिंबर आर्किटेक्चर पर वेबिनार आयोजित किया
नइ्र दिल्ली। फॉरेस्ट्री इनोवेशन कंसल्टिंग इंडिया प्राइवेट लिमिटेड (FII, India), जो ‘कैनेडियन वुड’ के नाम से काफी लोकप्रिय है,लकड़ी से भवन निर्माण के लिए प्रोत्साहन देता रहा है। यह अपनी काष्ठ प्रजातियों (Tongue & Groove), WFC (Wood Frame Construction), विशिष्ट अनुप्रयोग और उपयोग की उचित विधियों के बारे में जानकारी देने के लिए शैक्षणिक संगोष्ठियां एवं प्रशिक्षण कार्यशालाएं आयोजित करता है।
यह वेबिनार मास टिंबर स्ट्रक्चर्स (mass timber projects) के निर्माण के फायदों को विशेष रूप से संदर्भित करने काक काम शुरू हुआ, जैसे कि लकड़ी की इको-फ्रेंड्ली प्रकृति, उत्सर्जन घटाने की क्षमता, तेज निर्माण प्रक्रिया, लागत तुलनात्मकता आदि। सत्र के दौरान डेरेक ने वेबिनार में शामिल लोगों को लकड़ी के विभिन्न इंजीनियर्ड प्रोडक्ट्स जैसे कि क्रॉस-लैमिनेटेड टिंबर, ग्लू, मास प्लाईवुड पैनल, नेल लैमिनेटेड टिंबर, डोवेल लैमिनेटेड टिंबर व अन्य के बारे में गहन जानकारी दी, और प्रीफैब्रिकेशन एवं मॉड्यूलर टेक्निक्स के परस्पर संबंध के बारे में विस्तार से बताया, जिनसे मास टिंबर कंस्ट्रक्शन प्रोजेक्ट्स की प्रक्रिया को ऑप्टिमाइज़ करने में मदद मिलती है। टिंबर कंपोजिट्स के बारे में भी जानकारी दी गयी। प्रजेंटेशन में मुख्य रूप से कनाडा के आर्किटेक्चरल केस स्टडीज एवं मास टिंबर प्रोजेक्ट्स को प्रदर्शित किया गया। साथ ही, इमारती कार्यों में लकड़ी के उपयोग को लेकर इसके टिकाऊपन, आग से सुरक्षा, भूकंप प्रतिरोधक क्षमता, कीट/फफूंद/नमी एवं ध्वनि से जुड़ी भ्रांतियां भी दूर की गयीं।

कैनेडियन वुड (Canadian Wood) के तकनीकी सलाहकार पीटर ब्रैडफिल्ड ने वेबिनार के बारे प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि भारत के साथ उपयुक्त श्रेणी संबंधी जानकारी साझा करने के हमारे प्रयासों में टिंबर आर्किटेक्चर के अंतर्राष्ट्रीय ख्याति वास्तुविद का हमारे साथ जुड़ना सम्मान की बात है। कैनेडियन वुड हमेशा से ऐसी वार्ताएं आयोजित करने एवं इन्हें प्रोत्साहन देने हेतु संकल्पित है, जिनसे टिकाऊ तरीके से हासिल किये गये टिंबर के जरिए भवन निर्माण हेतु अधिक प्राकृतिक विधियों को उपयोग में लाने हेतु उत्साहवर्द्धन हो। हालांकि, भारत में मास टिंबर आर्किटेक्चर अपनी आरंभावस्था में है, कैनेडियन वुड (Canadian Wood), परियोजना की शुरुआत से लेकर उसके निष्पादन तक इस तरह के कार्यों में सहायता हेतु आवश्यक तकनीकी दक्षता से परिपूर्ण है।”

लकड़ी (Wood) से किये जाने भवन निर्माण की लागत के बारे में प्रश्न का जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि साधारण तौर पर, यह धारणा है कि इस पर अधिक खर्च आता है, हालांकि यह कभी-कभी सही भी हो सकता है, लेकिन हकीकत यह है कि जब हम डिज़ाइन को ऑप्टिमाइज करते हैं और समय के साथ तेजी से निर्माण सहित अन्य लाभों को ध्यान में रखते हैं, तो लकड़ी/काष्ठ का विकल्प व्याप्त धारणा के मुकाबले प्राय: अधिक प्रतिस्पर्द्धी होता है।