के. डी. फाउंडेशन महिला विंग की अध्यक्षा डॉ (श्रीमती) प्रेमलता वर्मा ने भिवानी लोहारू रोड स्थित, पंचमुखी हनुमान मंदिर में लाइटिंग की व्यवस्था करवाई

राज्य

संवाददाता (दिल्ली)
के. डी. फाउंडेशन महिला विंग की अध्यक्षा डॉ श्रीमती प्रेमलता वर्मा ने पंचमुखी हनुमान मंदिर भिवानी के नजदीक, भिवानी लोहारू रोड स्थित परिसर में  लाइटिंग की विधिवत व्यवस्था करवाई | जिससे मंदिर की भव्यता में चार चांद लग गए | इस सेवा प्रकल्प में लगभग ₹60,000 की लागत आई।

महंत आदरणीय श्री समुंदर    गिरी महाराज के देखरेख एवं मार्गदर्शन में यह कार्य संपन्न हुआ।

पूर्व में भी डॉ प्रेमलता वर्मा इस प्रकार के धार्मिक कार्यों में सहयोग करती रही हैं। यह उनका जुनून रहा है। उपरोक्त कार्य के लिए वहां उपस्थित जनसमूह द्वारा प्रसन्नता व्यक्त की गई। अंत में महाराज जी ने डॉ प्रेमलता वर्मा को आशीर्वाद दिया। और इस प्रकार के सामाजिक एवं धार्मिक कार्यों के लिए प्रोत्साहित किया।

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments