केस कंस्ट्रक्शन इक्विपमेंट ने सभी कंस्ट्रक्शन उपकरणों की वारंटी 60 दिन बढ़ाई

बिजनेस

दिल्ली: CNH इंडस्ट्रियल के ब्रांड केस (CASE) कंस्ट्रक्शन इक्विपमेंट ने आज अपने सभी कंस्ट्रक्शन उपकरणों पर दी जाने वाली वारंटी को 60 दिन बढ़ाने की घोषणा की है। यह कदम देश में कोविड 19 महामारी की दूसरी लहर को देखते हुए उठाया गया है। वारंटी अवधि में यह विस्तार उन सभी यूनिट्स पर लागू होगा, जिनकी वारंटी 1 मई 2021 और 30 जून, 2021 के बीच समाप्त हो रही है। वारंटी अवधि में इस विस्तार के साथ ही वारंटी क्लेम जमा करने, लेट रिपेयर टाइम और पॉलिसी क्लेम आग्रह करने के समय को भी 30 से 90 दिनों तक बढ़ाया गया है। ब्रांड का वारंटी हेल्पडेस्क ग्राहकों की ओर से किसी भी तरह पूछताछ आने पर उनकी सहायता करने के लिए पूरी तरह से सक्रिय है। संदीप माथुर, केस कंस्ट्रक्शन इक्विपमेंट ब्रांड लीडर – भारत एवं SAARC, ने कहा, “देश के कई राज्यों ने लॉकडाउन लगाने के साथ यात्रा पाबंदियां भी लगाई हैं। इसके चलते कई ग्राहकों को इस अवधि में वारंटी लाभ उठाने के लिए परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। इन्हीं मुश्किलों के मद्देनजर हमने भारत में केस कंस्ट्रक्शन के सभी ग्राहकों के लिए वारंटी अवधि को बढ़ा दिया है।”

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments