कृषि विज्ञान केंद्र की वैज्ञानिक सलाहकार समिति की बैठक

संवाददाता/ मनकापुर- गोंडा। मंगलवार को डीएम मार्कण्डेय शाही की अध्यक्षता में कृषि विज्ञान केंद्र मनकापुर में वैज्ञानिक सलाहकार समिति की दूसरी बैठक आयोजित की गई । इस अवसर पर जिलाधिकारी  मार्कंडेय शाही  ने फसल अवशेष प्रबंधन के अंतर्गत चारा ब्लॉक बनाने, जैव ऊर्जा बोर्ड के साथ समन्वय कर हरी खाद बनाने, अमरूद में कनोपी प्रबंधन,कृषि मशीनीकरण के अंतर्गत हैरो पावर, टिलर, लेजर लैंड लेवलर के प्रयोग को बढ़ावा देने, गन्ने के साथ सह फसली खेती, सहजन के मूल्य वर्धित उत्पाद बनाने, खाद्यान्न फसलों के बीज उत्पादन, पपीता की खेती पर प्रदर्शन करवाने आलू में कुफरी चिप्सोना की खेती को बढ़ावा देने, मधुमक्खी पालन मशरूम उत्पादन के प्रशिक्षण आदि महत्वपूर्ण सुझाव दिए ।

इस अवसर पर कृषि विज्ञान केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं अध्यक्ष डॉक्टर ओम प्रकाश ने कृषि विज्ञान केंद्र के उद्देश्यों की जानकारी दी । केंद्र के अध्यक्ष ने प्रगति प्रतिवेदन वर्ष 2020 एवं कार्य योजना वर्ष 2021 को सारांश में  प्रस्तुत किया । डॉ मिथिलेश कुमार पांडे वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं अध्यक्ष ने कृषि वानिकी, डॉ केके मौर्य ने कृषि अभियंत्रण, डॉ राम लखन सिंह  सस्य वैज्ञानिक ने सस्य अनुभाग,डॉ मनोज कुमार सिंह ने उद्यान विज्ञान विषय की प्रगति प्रतिवेदन वर्ष 2020 एवं कार्य योजना वर्ष 2021 प्रस्तुत की ।

डॉ अर्चना सिंह ने गृह विज्ञान अनुभाग की प्रगति प्रतिवेदन वर्ष 2020 एवं वार्षिक कार्य योजना वर्ष 2021 प्रस्तुत की ।

Related Articles

Back to top button