कृषि मेले का हुआ आयोजन
सवांददाता/खोडारे गोण्डा।बभनजोत में उद्धान एवं खाद प्रसंस्करण विभाग ने कृषक प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया।गुरुवार को बभनजोत के बनघुसरा में किसान प्रशिक्षण शिविर का उद्घाटन मुख्य अतिथि के रूप में गौरा के विधायक प्रभात वर्मा ने किया विधायक जी के कहा कि धान गेहूँ, गन्ना के साथ में सब्जी की खेती करने से किसानों की आय में बढ़ोतरी होगी।

उन्होंने सभी कृषकों से खेती के साथ साथ मधुमक्खी पालन, मुर्गी पालन, मछली पालन, करने का सुझाव दिया।इस दौरान कार्यक्रम में उद्धान विभाग के उपनिरीक्षक अनिल कुमार शुक्ला, कृषि वैज्ञानिक अर्चना सिंह, कृषि वैज्ञानिक मनोज सिंह,बनघुसरा ग्राम प्रधान प्रतिनिधि,संतोष कुमार यादव,शोहरत वर्मा, इंद्र बहादुर वर्मा, सूर्यभान गुप्ता, अवध राज पांडेय, विक्रम प्रसाद, कई किसान मौजूद रहे।