कृषि कानूनों के विरोध में और किसानों के आंदोलन के समर्थन में गाजीपुर बार्डर पर रैली
नई दिल्ली। 7 जनवरी 21 को भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी, के जन संगठन ए आई वाई एफ, दिल्ली महिला फेडरेशन और मजदूर संगठन के कार्यकर्ताओ ने R s s समर्थित भाजपा की मोदी सरकार के द्वारा तानाशाही पूर्ण किसानो पर थोपे जा रहे काले कृषि कानूनो के विरोध मे और किसानो के आन्दोलन के समर्थन मे गाजीपुर वार्डर पर रैली निकाली ।
रैली का आयोजन पूर्वी दिल्ली और उत्तर पूर्वी दिल्ली के डा. केहर सिंह, अफशार अहमद ने किया । रैली मे अल्का श्रीवास्तव सचिव दिल्ली महिला फेडरेशन, आकाश ए आई वाई एफ के जिला सचिव , पूर्वी दिल्ली, राजकुमार सहा. सचिव उत्तर पूर्वी दिल्ली, प्रिया डे, सचिव, दिल्ली महिला फेडरेशन, पूर्वी दिल्ली के अलावा मुन्शी रज्जाकअहमद,राजेश कुमार तिवारी, सम्भू पंडित, बशर और शब्बीर कुरैशी जिला बिजनौर उ0 प्र0 के अलावा सैकङो लोग थे।
रैली को डा. केहर सिंह सचिव, भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी पूर्वी दिल्ली, अफशार अहमद सचिव भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी, उत्तर पूर्वी दिल्ली ने किसानो को सम्बोधित करते हुए कहा कि काले कृषि कानूनो को मोदी सरकार को वापिस लेना होगा अन्यथा हिटलर की मोत मरेगा किसान अब पीछे हटने वाले नही है ।