कुए की ढांग गिरने से दबे मजदूर, पुलिस-प्रशासन ने रेसक्यू कर दो घंटे में निकाले मजदूर
स्याना/बुलंदशहर: कोतवाली क्षेत्र के ग्राम बिगराऊ में ठप्प पड़े नलकूप के कुएं से ईट निकालते समय अचानक भरभराकर गिरी मिट्टी की धांग गिरने से मजदूर दब गये। सूचना मिलते ही पुलिस-प्रशासनिक अधिकारियों में हड़कंप मच गया।
अधिकारी व ग्रामीणों की मदद से मजदूरों को निकालने के लिए जेसीबी मशीन द्वारा रेस्क्यू ऑपरेशन कर दो घंटे बाद मजदूरों को निकाल सीएचसी में भर्ती कराया। शुक्रवार की सुबह ग्राम बिगराऊ निवासी बिसंबर सिंह के बंद पड़े नलकूप के कुए से ईट निकालने के लिये पडौस के गांव चांदपुर पूठी निवासी संजय व राजू पुत्रगण सूरज, किरण पुत्र नन्हे मजदूरी पर कार्य कर रहे थे। उसी दौरान अचानक मिट्टी खिसकने से संजय कुए के अंदर ही मिट्टी में दब गया। जबकि राजू और कारण को सकुशल बाहर निकाल गया।
ग्रामीणों ने पुलिस-प्रशासन को सूचना देकर घटनास्थल पर बुलाया। सूचना पाकर आनन-फानन में मौके पर एसडीएम सुभाष सिंह, कोतवाल जितेन्द्र कुमार सहित टीम ने जेसीबी से रेस्क्यू कर करीब 2 घंटे से मिट्टी में दबे मजदूर को बाहर निकलवा कर स्याना सीएचसी में भर्ती कराया। वहां के चिकित्सकों ने मजदूरों की हालत में सुधार बताया है। घटना की बावत सूचना पाकर अस्पताल परिसर पर समाजसेवी व ग्रामीणों का तांता लग गया। विधायक देविन्द्र सिंह लोधी, किसान नेता मांगेराम त्यागी सहित ग्राम प्रधान और ग्रामीण पीड़ितों से हाल पूछने पहुंचे।