कुँओं में गंदे नाले का पानी लीक होने के कारण कुएं के पानी में दुर्गन्ध
पंचकूला (सचिन बराड़)। पिंजौर चौणा चौंक में लोगों के घरों के कुएं में गंदे नाले का पानी लीक होने के कारण लोगों के लिए परेशानी का सबब बना हुआ है।
स्थानीय निवासियों में लोगों ने बताया की उनके घरों में पिछले कुछ दिनों से सरकारी सप्लाई का पानी नहीं आ रहा है जिसको लेकर वह घरों के कुओं से गंदा पानी निकाल कर इस्तेमाल करने को मजबूर हैं, क्योंकि कुँओं में गंदे नाले का पानी लीक होने के कारण कुएं के पानी में दुर्गन्ध आ रही है।
लोगों में इस गंदे पानी के इस्तेमाल को लेकर गंभीर बीमारी फैलने का भी भय बना हुआ है।
इसके साथ ही एडवोकेट विनोद कुमार गोरी ने बताया की उक्त गली में नगर परिषद द्वारा पिंजौर की एक बड़ी आबादी का पानी छोटे से नाले में गिरा रखा है।
पिछले 20 साल से ना तो उस नाले की रिपेयर की गई है और ना ही उसे पक्का किया गया है और ना ही इस गली में सीवरेज की कोई व्यवस्था की गई है जिसको लेकर अब लोगों के घरों में जो कुएँ बने हुए हैं।
उनमें इस नाले का गंदा पानी लीक कर रहा है और पिछले 4 दिनों से सरकारी पानी की सप्लाई ना होने को लेकर स्थानीय लोगों को पीने व अन्य इस्तेमाल करने के लिए पानी की भारी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है।
यह गंदा और बदबूदार पानी इस्तेमाल करने को मजबूर है।
जिससे लोगों की जानमाल का भारी नुकसान हो सकता है। उन्होंने संबंधित विभागों के अधिकारियों से गुहार लगाई है कि यहां पर पानी की निरंतर आपूर्ति करवाई जानी चाहिए ताकि लोगों को ऐसी समस्या का सामना ना करना पड़े।
उक्त नाले की रिपेयर करवा कर उसे भी दुरुस्त किया जाए।