किसान व मजदूर की वर्तमान दशा, विषय पर सेमिनार का आयोजन किया गया

ब्यूरो गोंडा
गोंडा / सीपीआईएम जिला कमेटी गोंडा /बलरामपुर के तत्वाधान में कामरेड टीकमदत्त शुक्ल की पांचवी बरसी पर गांधी पार्क मैरिज हाल में ” किसान व  मजदूर की वर्तमान दशा, विषय पर सेमिनार का आयोजन किया गया। अध्यक्षता कामरेड ओम प्रकाश, ध्रुव नरायन पांडेय व संचालन अमित शुक्ला ने किया।  सेमिनार को संबोधित करते हुए सीआईटीयू राज्य कमेटी सदस्य कामरेड कौशलेंद्र पांडेय ने कहा की किसानों और मजदूरों की वर्तमान दशा मोदी सरकार ने सबसे निम्न स्तर पर लाकर खड़ा कर दिया है।

क्योंकि श्रम कानूनों को बदल कर तथा किसान विरोधी नई कृषि काला कानून को लाकर किसान व मजदूरों को पूंजीपतियों का गुलाम बनाने के लिए जैसे प्रतिबद्धता से काम कर रही है।जीएसटी और नोटबंदी से जहां छोटे व मझोले उद्योगों तथा छोटे खुदरा व्यापारी तबाह हो चुके हैं और कोविड19 महामारी ने तो सरकार को ऐसे मौके दे दिए कि सभी जनविरोधी नीतियों को आनन फानन में पास करा लिया। तथा संसदीय नियमों का उल्लंघन करते हुए तमाम अनैतिकता के साथ पूंजीपतियों के साथ खड़ी दिखाई दे रही है। सेमिनार को गोंडा नगर पालिका के पूर्व चेयरमैन

कमरूद्दीन ने कहा कि कामरेड टीकम दत्त जी हम लोगों के हर सुख दुःख के साथी थे और उनको सच्ची श्रद्धांजलि यही होगी कि हम सब मिलकर किसानों और मजदूरों तथा दबे कुचले अवाम की आवाज़ बनें।

सीपीआईएम गोंडा के जिलामंत्री कामरेड राजीव कुमार ने कहा कि जब भी गोंडा का वामपंथियो के संघर्ष का इतिहास लिखा जायेगा कामरेड टीकम दत्त का नाम उन अगुवा दस्तों में  शामिल होगा।

सेमिनार को सीपीआई (एम एल ) के कामरेड जमाल,सपा से राजेश दीक्षित, कामरेड रविंदर श्रीवास्तव, यूपीएमएसआरए से रवींद्र सिंह, साहित्यकार सुरेश मोकलपुरी , कवि शिवाकांत विद्रोही, सादिक जफर, कांग्रेस से सुभाष चंद्र पांडेय तथा प्रदुंमन शुक्ला, सीपीआई से ओम प्रकाश आदि ने संबोधित किया।

सेमिनार में भवन निर्माण मजदूर सभा के रामबहोर,  यूपीएमएसआरए से विनीत तिवारी,  कांग्रेस के विजय कृष्ण पांडेय पंकज पटेल,  सीपीआई (एमएल)  सुखसेन सिंह, सीपीआई के सुरेश कनौजिया , एटक  प्रदेश कार्यवाहक अध्यक्ष कामरेड सत्य नारायण तिवारी,  मोनू सिंह, धीरेंद्र पांडेय रमाशंकर चौबे,  निशांत दिवेदी,  पंकज दूबे,, अनूप सिंह, श्रीराम सिंह,  गुलाब चंद तिवारी,  राजेश शुक्ला, राजेश्वर चौबे, समाजवादी पार्टी  के एमएलसी महफूज खान,  अफजल खान,  रफीक रैनी , बसपा अजय गपपू इरशाद अली खान, नंदलाल तिवारी आदि शामिल रहे।

Related Articles

Back to top button