किसान ट्रैक्टर परेड में पहुंचने की अपील की

राज्य

संवाददाता/बागपत ।  राष्ट्रीय लोकदल के वरिष्ठ नेता कपिल गुर्जर एवं रालोद के  पश्चिमी उत्तर प्रदेश महासचिव ओमवीर ढाका ने रविवार को क्षेत्र के कई गांवों का दौरा किया और किसानों से 26 जनवरी को दिल्ली में होने वाली किसान ट्रैक्टर परेड में पहुंचने की अपील की। 
उन्होंने विनयपुर, डगरपुर, रटौल, गोठरा, ढ़ीकोली, पावला आदि दर्जनों गांवों का दौरा किया और जगह-जगह नुक्कड़ सभाएं संबोधित की। ढ़ीकोली गांव में रालोद वरिष्ठ नेता कपिल गुर्जर का पूर्व सैनिक कैप्टन राज सिंह के आवास पर पूर्व सैनिकों ने पगड़ी बांधकर एवं शॉल ओढ़ाकर सम्मान किया। गांव पावला में चमन सिंह के आवास पर किसानों की एक बैठक हुई, जिसमें मुख्य रूप से संजय ठेकेदार, योगेंद्र पावला, प्रदीप, अमित, कृष्णपाल सहित दो दर्जन लोगों ने हिस्सा लिया और दिल्ली ट्रैक्टर परेड में अधिक से अधिक संख्या में पहुंचने का आश्वासन दिया।

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments