किसान अपना भला नहीं चाहते तो कृषि मंत्री अपने कदम पीछे क्यों नहीं ले लेते: रघुनंदन शर्मा

देश—विदेश

नई दिल्ली। मध्य प्रदेश से पूर्व सांसद रहे और राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ (आरएसएस) के वरिष्ठ नेता रघुनंदन शर्मा ने केन्द्रीय कृषि मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर पर तीखा हमला बोलते हुए कहा है कि अगर किसान अपना भला खुद नहीं चाहता तो सरकार अपना कदम पीछे क्यों नहीं लेती। आरएसएस के वरिष्ठ नेता रघुनंदन शर्मा के इस कथन का सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही रही है। उन्होंने किसानों पर तंज कसते हुए कहा है कि अगर कोई खुद नंदा रहना चाहता है तो उनको जबर्दस्ती कपड़ा क्यों पहनाने की कोशिश की जा रही है।

उन्होंने अपने फेसबुक पोस्ट के माध्यम से कृषि मंत्री को सुझाव दिया है कि कृषि मंत्री को राष्ट्रवाद को मजबूत करने की दिशा में काम करना चाहिए। उन्होंने आगे कहा कि कृषि मंत्री नरेंद्र तोमर के सिर पर सत्ता का नशा चढ़ा हुआ है।


श्री शर्मा ने फेसबुक पोस्ट प्रधानमंत्री को संबोधित करते हुए लिखा है कि ‘प्रिय नरेंद्र जी, आप भारत शासन में सहयोगी एवम सहभागी हैं। आज की राष्ट्रवादी सरकार बनने तक हज़ारों राष्ट्रवादियों ने अपने जीवन और यौवन को खपाया है। पिछ्ले 100 वर्षों से जवानियां अपने त्याग समर्पण और परिश्रम से मातृभूमि की सेवा तथा राष्ट्रहित सर्वोपरि की विचार धारा के विस्तार में लगी हुई है।

उन्होंने अपने पोस्ट में कांग्रेस का जिक्र करते हुए लिखा है कि कांग्रेस की सभी सड़ी गली नीतियों को हम क्या लागू करें, यह हमारे विचारधारा के खिलाफ है। बूंद बूंद से घड़ा खाली होता है, जनमत के साथ भी यही होता है। आपकी सोच किसानों की भलाई के लिए हो सकती है। परंतु कोई स्वयं अपना भला नहीं चाहता तो जबर्दस्ती भलाई का कोई औचित्य नहीं है।

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments