किसानों को कृषि बिल के नाम पर विपक्ष भडक़ा रहा है: विनय सिरोही

बुलंदशहर(ब्यूरो): ग्राम किसौली में भाजपा की एक सभा का आयोजन किया गया। सभा में मुख्य अतिथि रहे सदर विधायक पुत्र एवं भाजपा नेता विनय सिरोही का ग्रामीणों ने फूल माला पहनाकर स्वागत किया। सभा को संबोधित करते हुए विनय सिरोही ने कहा कि भाजपा सरकार किसानों व गरीबों के लिए नई-नई योजनाए चला रही।

सरकार किसानों की फ सल के दाम सीधे उनको देनी चाहती है और विरोधी पार्टियों को यह किसान हितैषी कानून रास नहीं आ रहा है और अब विपक्ष किसानों को कृषि कानून के नाम पर भडक़ा रहा है। सभा के अंत में ग्रामीणों ने पीएम मोदी के जयघोष से वातावरण को गंूजामान करते हुए कृषि बिल का समर्थन करने का भरोसा विनय सिरोही को दिया। इस मौके पर विजेंद्र सिंह, सतीश तेवतिया,सुनील फ ौजी, रामकिशन फ ौजी आदि ग्रामीण रहे।

Related Articles

Back to top button