किसानों के लिए फिर सामने आईं हिमांशी खुराना
मुंबई। पंजाबी सिंगर और अभिनेत्री हिमांशी खुराना ने किसान आंदोलन को लेकर सुर्खियों में रही हैं। सामाजिक मुद्दों पर वो अक्सर अपनी राय रखती रहती हैं।
उन्होंने हाल ही में एक एक ट्वीट कर फिर चर्चा में आ गई हैं।
हिंमाशी खुराना अपने ट्विटर हैंडल पर एक तस्वीर शेयर करते हुए लिखा है कि जो पोहा हम खाते हैं वो चावल से आता है और वो किसान उगाता है।
उन्होंने तंज कसते हुए लिखा है कि मुझे लगता है फैक्टरी में बनता होगा…भगवान जाने क्या पता बन भी जाए।
हिमांशी यह ट्वीट देखते ही देखते वायरल हो गया और उनके इस तरह तंज भरे अंदाज को फैन्स भी खूब पसंद कर रहे हैं।
अपने इस ट्वीट के जरिए हिमांशी खुराना ने किसान आंदोलन का समर्थन करते दिख रही हैं। बताते चलें कि नए कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों का आंदोलन लगभग 4 महीने दिल्ली के विभिन्न सीमाओं पर चल रहे हैं।
लेकिन केन्द्र की सरकार उनकी सुनवाई नहीं कर रही है। अब किसान भारत बंद की तैयारियों में फिर से जुट गए हैं।