किसानों के प्रति प्रलेसं ने फिर दिखाई एकजुटता

चंडीगढ़ः कृषि के काले कानूनों के विरोध में आंदोलन कर रहे किसानों को प्रगतिशील लेखकों का पूरा समर्थन है। इस दौरान सिंघु बाॅर्डर सहित दूसरे बाॅर्डर पर उनका हौसला बढ़ाने और सहयोग देने समय समय पर लेखक कलाकार रंगकर्मी जाते रहे हैं।

प्रलेस के राष्ट्रीय महासचिव प्रो. सुखदेव सिंह सिरसा इस कार्यक्रम में सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं। गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर सुखदेव सिरसा के आह्वान पर चंडीगढ़ में पंजाब हरियाणा और दिल्ली के लेखक, पत्रकार, रंगकर्मी और गायक सेक्टर 17 की मार्केट में इकट्ठा हुए और इस अवसर पर मौजूद लोगों को सम्बोधित किया व कला का प्रदर्शन भी किया। उसके बाद पैदल मार्च करते हुए राजभवन की और बढ़े जहां प्रतिनिधिमंडल ने ज्ञापन सौंपा।

Related Articles

Back to top button