किसानों के निशाने पर रहेगा बंगाल विधानसभा चुनाव, भाजपा की हार आंदोलन की जीत: टिकैत

देश—विदेश

अब किसानों के निशाने पर रहेगा बंगाल विधानसभा चुनाव।

नई दिल्ली। किसान आंदोलन अब धीरे—धीरे राजनीतिक जोर पकड़ रहा है।

पश्चिम बंगाल के चुनावी दंगल में राजनीतिक पार्टियों के अलावा अगर किसान संगठन भी कूदने की तैयारी कर रहा है।

केंद्र सरकार द्वारा लाया गया तीन नए कृषि कानूनों के खिलाफ आंदोलन कर रहे है ।

दिल्ली की सीमाओं से निकलकर अलग—अलग क्षेत्रों में किसान महापंचायत कर रहे हैं।

जिस तरह महापंचायतों में किसानों की भीड़ जूट रही है, उससे अगर उत्साहित किसान नेताओं ने अपना अगला लक्ष्य बंगाल चुनाव को बनाया है।

भाजपा की हार आंदोलन की जीत

किसान नेताओं ने ऐलान किया है कि अब वे चुनावी राज्य पश्चिम बंगाल में भी अपनी सभाएं करेंगे।

भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने कहा है कि हम पूरे देश का दौरा करेंगे और पश्चिम बंगाल भी जाएंगे।

किसानों  निशाने पर  बंगाल

एक किसान नेता ने यह भी संकेत दिया कि वे जनता से ऐसे लोगों को वोट नहीं देने की अपील करेंगे जो किसानों की आजीविका छीन को रहे हैं।

किसान नेताओं ने यह भी कहा कि पश्चिम बंगाल में भाजपा की हार के लिए आंदोलन को और तेज करेंगे।

मंगलवार को गढ़ी सांपला में किसान नेताओं ने संवाददाताओं से कहा कि,

अगर देश के अन्य राज्यों की तरह वे जल्दी ही पश्चिम बंगाल का दौरा करेंगे।

यह खबर भी पढ़ें – प्रधानमंत्री ने किया सुहेलदेव स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय लोकार्पण
किसानों  निशाने पर  बंगाल

किसान नेता राकेश टिकैत ने एक सवाल के जवाब में कहाकि वैसे तो हम पूरे देश का दौरा कर रहे हैं,

लेकिन चुनावी राज्य पश्चिम बंगाल भी जाएंगे और बंगाल में भी,

क्योंकि किसान समस्याओं का सामना कर रहे उनकी फसलों के लिए अच्छी कीमतें नहीं मिल रही हैं।

टिकैत ने आगे कहा कि पहले केंद्र सरकार के तीन कृषि कानूनों के खिलाफ,

आंदोलन का नेतृत्व कर रहे 40 किसान नेता,

पूरे देश में दौरा करेंगे ताकि आंदोलन के समर्थन में ज्यादा से ज्यादा लोगों को शामिल कर सकें।


लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए हमारे facebook ग्रुप से जुड़े – Vimarshdarpan

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
1 Comment
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments