कालका की समस्याओं को लेकर भाग सिंह दमदमा ने मुख्यमंत्री से मुलाकात, जल्द सकारात्मक परिणाम आएंगे: दमदमा

राज्य

पंचकूला ( सचिन बराड़) जजपा जिलाध्यक्ष व प्रदेश प्रवक्ता भाग सिंह दमदमा के नेतृत्व में कालका क्षेत्र के शिष्ठ मंडल के साथ कालका हल्के की समस्याओं को लेकर माननीय मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर से मुलाकात की ओर जिला पंचकुला में धारा 7आ के कारण क्षेत्र वासियों को हो रही समस्य बारे चर्चा की व बताया की धारा 7आ के कारण यहां रजिस्ट्रियां नहीं हो पा रही है।जिसकी वजह से एक या दो विस्वा में मकान बनाने का सपना संजोए गरीब लोग अपने आपको असहाय महसूस कर रहे है।

यदि किसी के घर में शादी हो,बीमारी हो,बच्चों की पढ़ाई के खर्च बारे बात हो तो कई लोग अपना एक-दो विस्वां बेच कर मौके की जरूरत को पूरा कर लेते थे।लेकिन धारा 7ए के कारण क्षेत्र के लोगों पर दोहरी मार पड़ रही है! क्योंकि क्षेत्र में कोई रोजगार का साधन नहीं है।खासकर कालका क्षेत्र में बड़ी जिम्मेदारियों के निर्वाहन में कई लोग एक-दो विस्वां बेच कर अपनी जरूरी जिम्मेदारियों का निर्वाहन कर लेते थे।परंतु नए नियम के अनुसार से एक एकड़ से कम की रजिस्ट्री कोई नहीं करवा सकता इससे जरूरतमंद को बहुत ज्यादा जरूरत पड़ने पर एक एकड़ ही बेचना पड़ रहा है।जबकि उसकी समस्य बिस्वा दो बिस्वा बेच कर हल हो सकती है!और क्षेत्र में एकड़ के हिसाब से बहुत कम लोगों के पास जमीन है।धारा 7ए केवल पंचकुला जिला पर ही लागू है।

अत: हम क्षेत्रवासी आपसे निवेदन करते है कि धारा 7ए को या तो पूर्णत: समाप्त किया जाए या इसमें संशोधन कर रजिस्ट्रियां खोलकर क्षेत्रवासियों को राहत प्रदान की जाए।वहीं इसके साथ ही माइनिंग विभाग द्वारा पिंजौर शिमला राष्ट्रीय राजमार्ग पर रेता बजरी बिल्डिंग मेटीरियल की सप्पलाई कर रहे कारोबारियो को माइनिंग विभाग द्वारा परेशान किया जा रहा था!प्लॉट सीज करने बारे माइनिंग अधिकारियों द्वारा नोटिस दिया जा रहा है!जबकि सभी लोग जीएसटी देते हैं व पक्के बिल पर काम करते हैं!

कारोबारी डी एल आर एक प्रकार का लाइसेंस लेने को तैयार हैं,परंतु उसकी शर्ते यहां की भूगोलिक स्थिति पूरी नही कर सकती,एक एकड़ जगह व राष्ट्रीय राजमार्ग से पांच सौ मीटर दूर आदि कई शर्ते है,यहां का कारोबार हिमाचल से जुड़ा हुआ है,ओर इस रोड पर इतनी जमीन भी नही है,लोग पांच दस बिस्वा किराए पर लेकर अपना गुजारा चला रहे हैं,यहां कारोबार बंद होने कारोबारियों के साथ साथ बहुत से लोगों के परिवारों को जो यहां जीवन यापन के काम कर रहे हैं,को रोजी रोटी के लाले पड़ जयेंगे,दमदमा ने मुख्यमंत्री जी से इनके रोजगार बचाने व नियमो में ढील देकर लाइसेंस बनवाने ओर धारा 7आ निरस्त करने या शंशोधन करने की मांग की!इस बारे माननीय मुख्यमंत्री ने तुरंत अधिकारियों को संबंधित विषय पर गंभीरता से लोकहित में समस्य के समाधान को कहा!7आ के बारे माननीय मुख्यमंत्री ने आश्वस्त किया  कि अधिकारियों को इस विषय पर निर्देश दिए है!जल्द ही इस समस्य का जनहित में समाधान होगा! इस अवसर पर श्याम सुंदर शर्मा,विशम्भर पाठक, बिल्लू टिब्बी,बिल्ला चपेहर,जिंदर पपलोहा,जगपाल पपलोहा,कृष्ण कुमार,मंदी कोटियां,रवि कुमार,केसर ,गौरव शर्मा ललन,ललित,मदन चिक्कन,हंसराज,गुरनाम रत्तपुर,आदि साथी उपस्थित रहे!

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments