कांग्रेस के 136 वें स्थापना दिवस पर पद यात्रा निकाली
संवाददाता
बुलंदशहर : कांग्रेस पार्टी के 136 वें स्थापना दिवस के अवसर पर शहर कांग्रेस कमेटी ने शहर की सड़कों पर पद यात्रा निकाली इस पद यात्रा में कांग्रेस के दर्जनों कार्यकर्ताओं ने भाग लिया हाथों में पार्टी के झंडे लिए हुए पार्टी के नारों को बुलंद करते हुए जिलाध्यक्ष टुककीमल खटीक की अगुवाई में ये पद यात्रा निकली गई।
ज़िलाध्यक्ष टुककीमल खटीक ने बताया कि 1885 में कांग्रेस पार्टी का गठन हुआ उस समय पार्टी ने ब्रिटिश सरकार के खिलाफ आंदोलन चलाया था जिसके बाद भारत को अंग्रेज़ो से आज़ादी मिली थी जिस प्रकार अंग्रेज़ी शासन में ईस्ट इंडिया कंपनी आयी थी ठीक वैसी ही स्थिति केंद्र सरकार ने आज बना दी है आज हम फिर से आज़ादी के लिए प्रण ले रहे हैं जिस प्रकार मंडियों को खत्म किया जा रहा है किसान त्राहि त्राहि कर रहा है, युवा रोजगार को तरस रहे है ,लोगों के कारोबार खत्म हो रहे हैं , जीडीपी माइनस में चली गई है लेकिन सरकार पर इन सब बातों का कोई असर नही दिख रहा है।
उन्होंने बताया कि हमारी ये पद यात्रा जनपद की सभी सातो तहसील पर हो रही है जो तीन दिनों तक चलेगी। इस पदयात्रा में मुख्य रूप से अब्दुल नाफ़े अंसारी, शादाब खान , मुनीर अकबर, प्रशांत बाल्मीकि, मनीष चतुर्वेदी, कैफी फैसल समेत पार्टी के दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद रहे ।