कलाकारों की मदद के लिए आगे आये अक्षय कुमार, दिए पचास लाख रुपए

मनोरंजन

नई दिल्ली। कोरोना महामारी के चलते कुछ कलाकार आर्थिक तंग से गुजर रहे है। इनके सहायता के लिए मशहूर अभिनेता अक्षय कुमार पचास लाख रुपए का सहयोग देकर कला जगत की अन्य तमाम हस्तियों से आगे आकर सहयोग करने की अपील की है।

संस्कार भारती द्वारा चलाए जा रहे अभियान ‘पीर पराई जाणे रे’ के समर्थन में एक वीडियो संदेश के माध्यम से “कोरोना महामारी ने कलाकारों के सामने आर्थिक मदद की अपील की गई है। कोरोना महामारी के चलते पिछले 2 साल से उनके पास कोई काम नहीं है। कलाकार हमेशा देश के लिए खड़ा रहता है इसीलिए भारत का समाज भी हमेशा कलाकारों के साथ खड़ा रहता है।

वीडियो के अंत मे कलाकार हैं तो कला है,कला है तो देश है जैसा मार्मिक संदेश देते हुए उन्होंने कला जगत के साथ साथ समाज के अन्य तबके के लोगों से इस अभियान में सहयोग करने का निवेदन किया।

इस अभियान से जुडते हुए प्रसिद्ध हिन्दी उद्घोषक हरीश भिमानी ने पांच लाख रुपए का सहयोग करते हुए कला जगत की अन्य तमाम हस्तियों से इसके लिए आगे आने की अपील की है। दिल्ली से सांसद व लोक गायक मनोज तिवारी ने भी इस मुहिम को अपना समर्थन व सहयोग देते हुए 10 लाख रुपए देने की घोषणा पहले ही कर चुके हैं।

पिछले दो सप्ताह से गीतकार मनोज मुंतशिर और लोक गायिका मालिनी अवस्थी द्वारा संचालित इस आभासी कॉन्सर्ट में संगीत, सिनेमा, नृत्य एवं अन्य कला जगत के कई बड़े नाम अपनी प्रस्तुति के साथ इस अभियान के समर्थन में जुड़े थे। कलासाधकों की सहायता के लिए निर्मित ‘पीर पराई जाणे रे’ समिति के अध्यक्ष प्रसिद्ध सूफी गायक व सांसद हंसराज हंस है तथा इसके सचिव भूपेंद्र कौशिक ने इस मुहिम से जुड़ी खबर साझा की है।

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments