कच्ची शराब न बनाने की दिलाई गई शपथ

राज्य

संवाददाता/छपिया(गोंडा) समाज सेविका रुचि मोदी ने रविवार को छपिया थाना क्षेत्र के दो गाँवों में कच्ची अवैध शराब के कारोबार में लिप्त लोगों को गांव में जाकर जागरूक किया ।

समाज सेविका रुचि मोदी एस ओ संजय कुमार तोमर व चौकी प्रभारी अरुण रॉय के साथ दो गांवों में जा कर लोगों को इस धंधे से दूर रहने के लिए जागरूक कर शपथ दिलाई।

सरकारी योजना से जुड़ने के लिए प्रेरित किया।रविवार को समाज सेविका ने पुलिस टीम के साथ भवाजितपुर व हथानिखास् गांव पहुंच कर गांव की महिलाओं और पुरुषों को इकट्ठा करके कच्ची शराब को न बनाने, न बेचने,न सेवन करने की अपील की।

उन्होंने लोगों को सरकारी योजनाओं से जुड़ने के लिए प्रेरित किया और कहा कि गांवों उपायुक्त श्रम की टीम भेज कर मनरेगा जाबकार्ड बनवाकर सभी लोगों को कार्य दिलवाया जाएगा।इसके अतिरिक्त सरकारी योजना के तहत मोमबत्ती, अगर बत्ती, सिलाई कढ़ाई, मछली पालन, मुर्गा पालन, वृद्धा पेंशन, विधवा पेंशन आदि योजनाओं का लाभ दिलाया जाएगा।

जिससे गंदे कार्यो से छुटकारा मिल सके। एसओ संजय कुमार तोमर लोगों को समझाया कि पुलिस के दंश से निजात पाने के लिए कच्ची शराब के कारोबार को छोड़कर सरकारी योजनाओं के साथ जुड़े। इस मौके पर बिटना देवी, बदामा, शीला, पूनम, माला, ज्ञान देवी, पूजा, सुमित्रा, पुष्पा, किस्मता , विद्यावती, सुशीला, अंजू रही।

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments