कंज्यूमर ब्रांड स्टार्ट-अप वैंडेले ब्रांड्स ने पर्सनल केयर और हेल्थकेयर बाजार में किया प्रवेश

बिजनेस
  • कंपनी ने जून 2020 में अपनी स्थापना के बाद से हाइब्रिड बिजनेस मॉडल (डी2सी-और-ई-कॉमर्स) का उपयोग करते हुए 100 प्रतिशत से ज्यादा की की वृद्धि के लिए तैयार है
  • पिछले एक साल में कंपनी ने एक दिन में औसतन 1369 ऑर्डर पूरे करके अब तक लगभग 450,000 परिवारों की सेवा की।
  • वैंडेले एक ऐसा ब्रांड है जो अपने डिजाइन, स्पेसिफिकेशन्स और स्टैण्डर्ड के लिए प्रोडक्ट्स का निर्माण करने के लिए छोटे और मध्यम आकार के उद्यमों (MSMEs) के साथ सहयोग करके एसेट लाइट मॉडल का उपयोग करता है और प्रोडक्शन से QC और पूर्व शिपमेंट निरीक्षण की प्रक्रिया को नियंत्रित करता है।
  • चाहे जो भी केस हो वैंडेले प्रोडक्ट्स को अंतरराष्ट्रीय और घरेलू रेगुलेटरी बॉडीज द्वारा प्रमाणित किया जाता है।

नई दिल्ली: महामारी के दौरान पर्सनल केयर, हेल्थकेयर और वेलनेस की बढ़ती जरूरतों को भुनाते हुए भारत के घरेलू कंज्यूमर स्टार्ट-अप वैंडेले ने जून 2020 में लॉन्च होने के बाद से 500,000 से ज्यादा ऑर्डर पूरे किए हैं। पिछले एक साल में वैंडेले ने 100 प्रतिशत से ज्यादा विकास में वृद्धि दर्ज की है। यही नहीं कंपनी वित्त वर्ष 21-22 में अपनी सकल राजस्व (रिवेन्यू) बिक्री को 70 करोड़ रुपये से ज्यादा तक बढ़ाने के लिए कार्यरत है। ग्राहकों को कंज्यूमर-ग्रेड मेडिकल उपकरणों और सामानो से लेकर प्रीमियम प्रोडक्ट, कोविड-19 सहित अन्य बीमारियों के मैनेजमेंट, न्यूट्रास्यूटिकल्स, घरेलू डायग्नोस्टिक्स और माँ तथा बेबी केयर प्रोडक्ट्स प्रदान करने के लिए डिजिटल मार्केट स्पेस का लाभ उठाने में कंपनी स्पेशलिस्ट है।

कुनाल साहा और जॉय साहा द्वारा स्थापित इस ब्रांड वैंडेले ने लगभग 450,000 परिवारों की सेवा की है; वित्त वर्ष 2021-22 की पहली तिमाही में कंपनी ने अकेले 200,000 ऑर्डर पूरे किए, जिसमें कस्टमर रिपरचेज (ग्राहक पुनर्खरीद) दर 10% थी। ब्रांड ने अपनी स्थापना के बाद से 100 प्रतिशत से ज्यादा की वृद्धि के लिए तैयार है और हाइब्रिड बिजनेस मॉडल (डी2सी-और-ई-कॉमर्स) का उपयोग करके विश्व स्तरीय प्रोडक्ट एक सम्मानजनक ब्रांड बनके उभरा है। वैंडेले प्रोडक्ट्स भारत में अमेज़न (Amazon) और फ्लिपकार्ट (Flipkart) पर उपलब्ध हैं और यह टॉप रेटेड खरीदारी में शुमार हैं। ब्रांड नए प्रोडक्ट्स को भी जोड़ रहा हैं और हर महीने औसतन 5 नए प्रोडक्ट या वेरिएंट जोड़े जा रहे हैं।

वैंडेले के डायरेक्टर और सह-संस्थापक कुनाल साहा ब्रिटेन के वार्रिक यूनिवर्सिटी से मार्केटिंग और स्ट्रेटजी में मास्टर डिग्री हासिल की हुई है। वह वैंडेले को एक प्रीमियर लाइफस्टाइल और पर्सनल केयर ब्रांड बनाने के उद्देश्य से बिजनेस ऑपरेशन के पूरे मैनेजमेंट का जिम्मा सँभालते हैं। ब्रांड के उद्देश्य के बारे में बात करते हुए कुनाल साहा ने कहा, “जब कोविड महामारी ने दस्तक दी, तो मास्क के साथ अन्य मेडिकल उपकरणों की मांग अचानक से बढ़ गयी थी। हालांकि सप्लाई में कमी होने से और लॉकडाउन के प्रतिबंधों के लोग इन सामानों को केमिस्ट के पास से नहीं खरीद पा रहे थे। तभी हमने फैसला किया कि लोगों की इस तरह की समस्याओं का समाधान किया जाए और जरूरी हेल्थकेयर सप्लाई को लोगों के घर तक पहुंचाई जाए।

पिछले एक साल में वैंडेले ने एक दिन में औसतन 1369 ऑर्डर पूरे किए हैं। इन आर्डर में एन95 मास्क, पल्स ऑक्सीमीटर, ऑक्सीजन कंसंट्रेटर, स्टीमर, ईयर प्लग, मल्टीविटामिन टैबलेट, और न्यूट्रीशन सप्लीमेंट हुआ करते हैं। कोविड-19 के फिर से उभरने के खतरे के बावजूद हम अपनी क्षमता और पहुंच को लगातार बढ़ा रहे हैं ताकि यह सुनिश्चित हो सके कि लोगों को उनकी जरूरत का सामान उनके दरवाजे पर मिल सके।”

श्री साहा यहीं नहीं रुके। उन्होंने कंपनी की भविष्य की योजनाओं के बारे में बात करते हुए कहा, “हम आने वाली पीढ़ी के न्यूट्रास्यूटिकल्स बनाने और मौजूदा रेंज में ज्यादा प्रोडक्ट्स को जोड़ने के साथ-साथ इस बाजार में लाइफस्टाइल प्रोडक्ट्स की एक नई रेंज लॉन्च करने के लिए काम कर रहे हैं। हम ब्रिटेन, जर्मनी और यूएस को भी प्रोडक्ट का निर्यात कर रहे हैं।”

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments