कंगना रनौत मनाली में कैफे और रेस्तरां खोलेगीं
मनाली। बालीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत मनाली में कैफे और रेस्तरां खोलने जा रही है।
कंगना फूड और बेवरेज बिजनेस में अपना हाथ अजमा रही है। कंगना ने मंगलवार को उस जगह की फोटो शेयर की, जहां वे कैफे शुरू करना चाहती हैं।
कंगना सिनेमा के अलावा खाने की शौकीन हैं। उन्होंने इसका खुलासा किया है।

उन्होंने इस नए ड्रीम वेंचर को अपने फैन्स के साथ शेयर किया है। उन्होंने बताया कि फिल्मों के अलावा मेरा दूसरा पैशन फूड है।
इसलिए फूड एंड बेवरेज इंडस्ट्री में एक छोटी सी शुरुआत मनाली में पहला कैफे और रेस्तरां बनाकर कर रही हूं।

हाल ही में कंगना रनौत ने सोशल मीडिया पर इस नए वेंचर को लेकर इशारा किया था लेकिन उन्होंने इसके बारे में ज्यादा जानकारी नहीं दी थी।
आगामी स्पाई थ्रिलर फिल्म धाकड़ का भोपाल में शूटिंग शेड्यूल पूरा करने के बाद उन्होंने रविवार को ट्वीट कर यह जानकारी दी।