कंगना ने अरविंद केजरीवाल पर साधा निशाना, लोगों ने किया ट्रोल
मुंबई। बॉलिवुड अभिनेत्री कंगना रनौत की फिल्मों से कम सोशल मीडिया पर ज्यादा चर्चा में रहती हैं। कई बार कंगना अपने ट्वीट्स के कारण सोशल मीडिया पर लोगों के निशाने पर आ जाती हैं। अब कंगना एक नऐ ट्वीट दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को लेकर ट्रोल हो रही हैं।

दिल्ली में हुए रिंकू शर्मा मर्डर को लेकन कंगना ने दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल पर तंज भरे अंदाज ट्वीट किया है। जिसमें कंगना ने केजरीवाल का 2015 का ट्वीट शेयर किया है, उन्होंने दादरी में मॉब लिंचिंग में मारे गए इखलाख के घर जाने की बता कही थी।

कंगना ने इस पुराने ट्वीट को शेयर करते हुए लिखा कि ‘डियर केजरीवाल जी, मुझे उम्मीद है कि आप रिंकू शर्मा के परिवार से भी मिलेंगे और उन्हें सपोर्ट देंगे। आप एक पेलिटिशियन हैं उम्मीद है कि स्टेट्समैन भी बनेंगे।’ सोशल मीडिया पर इसी ट्वीट को लेकर कंगना को ट्रोल कर रहे हैं। कुछ यूजर्स कंगना रनौत को याद दिला रहे हैं कि दिल्ली पुलिस राज्य के अधीन नहीं बल्कि यह केंद्र सरकार के अधीन आती है और साथ ही लोगों ने दिल्ली के मुख्यमंत्री को सलाह देने के लिए भी कंगना को लोग खूब खरी-खोटी सुना रहे हैं।