और तेज होगा किसान आंदोलन, किसानों ने की कई कार्यक्रमों की घोषणा

नई दिल्ली। तीन कृषि कानूनों के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे किसानों ने आंदोलन को और तेज करने के लिए कई कार्यक्रमों की घोषणा की है।

जिसमें 23 से 27 फरवरी के बीच कई कार्यक्रम आयोजित करेंगे।

किसान नेताओं ने कहा कि प्रदर्शन को लंबे समय तक चलाने के लिए जल्द ही एक नई रणनीति तैयार बनायेंगे।

प्रदर्शन की अगुवाई कर रहे संयुक्त किसान मोर्चा (SKM) ने एक संवाददाता सम्मेलन में बताया कि उनके प्रस्तावित कार्यक्रम में 23 फरवरी को ‘पगड़ी संभाल दिवस’ और 24 फरवरी को ‘दमन विरोधी दिवस’ मनायेंगे।

इस दौरान किसान सरकार से मांग करेंगे कि किसानों का सम्मान किया जाए और उनके खिलाफ कोई ‘‘दमनकारी कार्रवाई’’ न किया जाए।

नेताओं ने कहा कि 26 फरवरी को ‘युवा किसान दिवस’ और 27 फरवरी को ‘मजदूर किसान एकता दिवस’ मनाएंगे।

किसान नेता योगेन्द्र यादव ने बताया कि सरकार प्रदर्शनकारियों की गिरफ्तारी, उन्हें हिरासत में लेने और उनके खिलाफ मामले दर्ज कर हर दमनकारी नीति को अपना रही है।

सिंघू बॉर्डर पर किलेबंदी कर दी गई है। योगेन्द्र यादव ने बताया कि संसद का आगामी आठ मार्च से शुरू हो रहे सत्र को ध्यान में रखते हुए दीर्घकालिक योजना पर चर्चा की जाएगी और इसके लिए संयुक्त किसान मोर्चा की अगली बैठक में रणनीति साझा की जाएगी। किसान नेता दर्शन पाल ने भी सरकार पर ‘‘दमन’’ का आरोप लगाया।

उन्होंने बताया कि 26 जनवरी को दिल्ली में ‘ट्रैक्टर रैली’ के दौरान हुई हिंसा और तोड़फोड़ के मामले में दिल्ली पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए 122 लोगों में से 32 लोगों को जमानत मिल गई है।

Related Articles

Back to top button