ओवर स्पीड वाहनों के काटे गये चालान
संवाददाता/बागपत । राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के अंतर्गत शनिवार को ईस्टर्न पेरीफेरल हाईवे पर ओवर स्पीड वाहनों के चालान काटे गए।सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी सुभाष राजपूत ने बताया कि ईस्टर्न पेरीफेरल हाईवे पर इंस्पेक्टर के माध्यम से ओवर स्पीड के अभियोग में 28 वाहनों के चालान काटे गए, जबकि पुलिस विभाग के सहयोग से बड़ौत में ट्रैक्टर, ट्रक एवं अन्य वाहनों के 65 चालान किए गए। इसके अलावा परिवहन कार्यालय में वाहन चालकों को सुरक्षित ड्राइविंग के लिए ट्रेनिंग दी गई तथा उन्हें सड़क सुरक्षा के नियमों का पालन करने की शपथ दिलाई गई। इसके अलावा उन्हें कोविड-19 से बचाव के लिए भी जागरूक किया गया और उन्हें सड़क सुरक्षा संबंधी पंपलेट बांटे गए।