ओरिएंट कूलर्स ने कोविड के दौरान स्वस्थ ताजी हवा के महत्त्व को किया उजागर

बिजनेस

नई दिल्ली: ओरिएंट इलेक्ट्रिक लिमिटेड जोकि विविधीकृत 2.4 बिलियन अमेरिकी डॉलर के सीके बिरला ग्रुप का हिस्‍सा है, ने हर जगह ताजी एवं स्वस्थ हवा के महत्त्व को उजागर करते हुए नए मॉडल्स के साथ अपनी एयर कूलर्स की रेंज का विस्तार किया है।

प्रीमियम डिजाइनों और फिनिश वाले यह नये मॉडल्‍स अनूठी एरोफैन टेक्‍नोलॉजी के साथ आते हैं, जो हवा का उच्‍च और 20% ज्‍यादा दूर तक प्रवाह देती है, ताकि स्‍वास्‍थ्‍यकर, ताजी हवा का व्‍यापक और परिसंचारण सुनिश्चित हो सके।

इन कूलर्स की अनोखी डेंसनेस्‍ट टेक्‍नोलॉजी 25% ज्‍यादा कूलिंग देती है। यह कूलर्स आसान आईओटी और वॉइस कंट्रोल के साथ आते हैं और इनकी उन्नत 100% कॉपर मोटर टिकाऊपन और बेहतर परफॉरमेंस सुनिश्चित करती है ।

इन्‍हें अनोखा बनाने वाले अन्‍य फीचर्स में पानी आसानी से भरने के लिये ऑटोफिल फंक्‍शन, वायुजनित बैक्‍टीरिया से सुरक्षा के लिये एंटी-बैक्‍टीरियल फिल्‍टर, मच्‍छरों से सुरक्षा के लिये एंटी मॉस्किटो ब्रीडिंग फीचर, बर्फ से तेजी से कूलिंग के लिये आइस चैम्‍बर और धूल तथा कीटों का प्रवेश रोकने के लिये कोलैप्सिबल लूवर्स आदि शामिल हैं।

अन्‍य विकल्‍पों की तुलना में एयर कूलर्स ज्‍यादा स्‍वास्‍थ्‍यकर कूलिंग सॉल्‍यूशन हैं और कोविड-19 महामारी के दौरान ताजी और स्‍वच्‍छ हवा में रहने का महत्‍व देखते हुए, ओरिएंट इलेक्ट्रिक ‘हर जगह ताजी और स्‍वस्थ हवा’ की अवधारणा को बढ़ावा दे रहा है।

कंपनी अपने कूलर्स की नई रेंज का प्रचार करने के लिये भारत-इंग्‍लैण्‍ड टेस्‍ट सीरीज के दौरान टेलीविजन पर अपने एयर कूलर्स के विज्ञापन का प्रसारण भी कर रही है।

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments