ओरिएंट इलेक्ट्रिक ने इमरजेंसी एलईडी लाइट्स की नई रेंज लॉन्च की

नई दिल्ली। ओरिएंट इलेक्ट्रिक लिमिटेड ने इमरजेंसी एलईडी लाइटिंग सोल्यूशंस की अपनी नई रेंज पेश की है। यह रेंज बिजली कटौती के समय चार घंटे तक का बैकअप लाइटिंग मुहैया कराती है। इस रेंज में एलईडी बल्ब, एलईडी बैटन, एलईडी रिसेस पैनल और बल्कहेड शामिल हैं। रेगुलर लाइटिंग स्रोत के तौर पर किया जा सकता है। जब बिजली कटौती होती है तो यह अपने आप इमरजेंसी मोड में शिफ्ट हो कर रोशनी प्रदान करती है। इससे बिजली जाने की स्थिति में भी आप अपना सामान्य कामकाज जारी रख सकते हैं।

ओरिएंट इलेक्ट्रिक के एक्‍जीक्‍यूटिव वाइस प्रेसिडेंट पुनीत धवन ने कहाकि बार—बार बिजली कटौती से सामान्य दिनचर्या में बाधा आती है। व्यवसायों पर भी नकारात्मक असर पड़ सकता है, जिसमें रिटेल की छोटी दुकानें, सैलून, खाने पीने की छोटी दुकानें और मोबाइल शॉप्स आदि शामिल हैं।

इस समस्या को देखते हुए इमरजेंसी एलईडी लाइट्स की अपनी नई रेंज पेश की है, जिसमें घर, छोटे दफ्‍तरों और खुदरा दुकानों के लिए एलईडी बल्ब, बैटन, रिसेस पैनल और बल्कहेड शामिल हैं।

यह इमरजेंसी एलईडी लाइट्स एलईडी लाइट्स की तरह ही होती हैं, जिन्हें हम सामान्यतः इस्तेमाल करते हैं। इन्हें बिजली के सामान्य सॉकेट में भी फिट किया जा सकता है। हालांकि यह बिजली जाने के बाद अपने आप इमरजेंसी मोड में चली जाती हैं और 4 घंटे का पावर बैकअप देती हैं।

ओरिएंट की नई इमरजेंसी एलईडी लाइट्स में इनबिल्ट बैटरी है, जो नियमित पावर सप्लाई के दौरान अपने आप चार्ज होती रहती है और जैसे ही बिजली जाती है, इमरजेंसी मोड एक्टिवेट हो जाता है। ओरिएंट इमरजेंसी एलईडी लाइट्स विश्वसनीय और किफायती होने के साथ ही ओवरचार्जिंग प्रोटेक्‍शन के साथ आती है और इनकी 25,000 घंटो तक की मेंटेनेंस फ्री लाइफ होती है।

Related Articles

Back to top button