एसडीएम सीओ के नेतृत्व नगर पंचायत पयागपुर में फ्लैग मार्च
बहराइच (पयागपुर)आगामी विधानसभा चुनाव में भयमुक्त मतदान करने व मतदाता जागरूकता अभियान के मद्देनजर मंगलवार को एसडीएम/ अधिशासी अधिकारी पयागपुर के नेतृत्व में थाना अध्यक्ष पयागपुर व आइटीबीपी ने संयुक्त रूप से नगर क्षेत्र पयागपुर में संवेदनशील स्थानों पर फ्लैग मार्च किया गया ,फ्लैग मार्च नगर क्षेत्र के बस स्टॉप पयागपुर, भूप गंज बाजार मार्केट ,कोट बाजार मार्केट, नूरपुर आदि आदि क्षेत्रों में भ्रमण किया गया लोगों से कोविड प्रोटोकॉल का पालन करने की अपील की गई फ्लैग मार्च में एसडीएम/ अधिशासी अधिकारी दिनेश कुमार सीओ राजीव कुमार थाना अध्यक्ष हरेंद्र मिश्रा नगर पंचायत कार्यालय सहायक जितेंद्र कुमार, कौशल त्रिपाठी ,आनंद कुमार इंo राहुल राज सुपरवाइजर सदानंद शुक्ला आदि मौजूद रहे।