एमेजॉन प्राइम डे पर सैमसंग दे रहा है शानदार ऑफर
- हाइजीन स्टीम वॉशिंग मशीन, रेफ्रिजरेटर्स और द फ्रेम 2021 के लिए नया बेजल
- चुनिंदा टीवी, रेफ्रिजरेटर, वॉशिंग मशीन और माइक्रोवेव पर आकर्षक ऑफर
- कैशबैक, केवल 459 रुपये से शुरू हो रही ईएमआई और 31 प्रतिशत तक छूट
गुरुग्राम। भारत के सबसे भरोसेमंद उपभोक्ता इलेक्ट्रिक ब्रांड सैमसंग ने 26 और 27 जुलाई, 2021 को एमेजान प्राइम डे सेल के दौरान अपनी लोकप्रिय कंज्यूमर ड्यूरेबल्स उत्पाद श्रेणियों में कई नए लॉन्च और आकर्षक ऑफर्स का ऐलान किया है।
सफाई और स्वच्छता के ऊंचे पैमानों वाली वॉशिंग मशीनों की जरूरत पूरी करने के लिए सैमसंग हाइजीन स्टीम तकनीक वाली 8 किलोग्राम क्षमता की फ्रंट लोड वॉशिंग मशीन पेश कर रही है, जो बड़े परिवारों के लिए एकदम सटीक है। यह वॉशिंग मशीन अंदर तक बैठा मैल छुड़ाने और 99.9 प्रतिशत बैक्टीरिया तथा एलर्जन दूर करने में सक्षम है। यह वॉशिंग मशीन खरीदने वाले उपभोक्ताओं को मोटर पर 10 वर्ष की वॉरंटी, 21 प्रतिशत तक छूट, कैशबैक और केवल 1,750 रुपये से शुरू हो रही नो कॉस्ट ईएमआई का फायदा मिलेगा।
इस सेल के दौरान सैमसंग लक्स ब्लैक फिनिश में डबल डोर फ्रॉस्ट फ्री (235 लीटर) रेफ्रिजरेटर भी उतारेगा, जिससे आपका किचन खूबसूरत दिखने लगेगा। इसमें डिजिटल डिस्प्ले है, जो आपको रेफ्रिजरेटर खोले बगैर ही तापमान नियंत्रित करने की सहूलियत देता है। नया सिंगल डोर डायरेक्ट कूल (198 लीटर) रेफ्रिजरेटर खूबसूरत डिलाइट इंडिगो पैटर्न में उपलब्ध होगा। दोनों मॉडलों में डिजिटल इन्वर्टर तकनीक है, जो बिजली बचाती है और रेफ्रिजरेटर ज्यादा ताकत से तथा बिना आवाज के काम करते हैं। इन रेफ्रिजरेटर्स को खरीदने वाले उपभोक्ताओं को कंप्रेसर पर 10 वर्ष की वॉरंटी, 20 प्रतिशत तक छूट, कैशबैक और 1,492 रुपये से शुरू हो रही नो कॉस्ट ईएमआई भी मिलेगी।
आपके लिविंग स्पेस पर आपकी छाप छोड़ने के लिए सैमसंग भारत में हाल ही में लॉन्च हुए अपने 55 इंच के लाइफस्टाइल टीवी द फ्रेम 2021 के लिए टेराकोटा रंग का बेजल भी पेश कर रही है। द फ्रेम ऑन होता है तो टीवी का काम करता है और ऑफ होने पर कलाकृति बन जाता है। कस्टमाइजेबल यानी अपनी पसंद से बदलने वाले बेजल विकल्पों के साथ द फ्रेम आपके आलीशान लिविंग स्पेस को और भी अलग बनाता है। 2021 का द फ्रेम पिछले मॉडल से 46 प्रतिशत अधिक पतला है और आपको 1,400 कलाकृतियों की लगातार बढ़ती लाइब्रेरी से अपना व्यक्तिगत कला संग्रह तैयार करने की सुविधा देता है।
सैमसंग इंडिया के वरिष्ठ निदेशक, ऑनलाइन बिजनेस, कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स श्री संदीप सिंह अरोड़ा ने कहा, “घर ही अब सभी गतिविधियों का केंद्र बन गया है और होम-ऑफिस, होम-रेस्तरां या होम-एंटरटेनमेंट की भूमिकाएं निभाने लगा है। हमने अपने उपभोक्ताओं के लिए कंज्यूमर ड्यूरेबल्स की व्यापक श्रेणी पर विशेष छूट और कैशबैक के साथ आकर्षक ऑफर पेश करने के इरादे से एमेजॉन के साथ हाथ मिलाया है। हमें यकीन है कि इस पोर्टफोलियो के साथ हम अपने उपभोक्ताओं की बदलती जरूरतें पूरी करने में कामयाब रहेंगे क्योंकि अब वे ज्यादा से ज्यादा समय घर पर बिता रहे हैं और अपनी जीवनशैली को बेहतर बनाने का तरीका तलाश रहे हैं।”