एमएलके पीजी कालेज में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम आयोजन किया गया
संवाददाता / बलरामपुर। राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर एमएलके पीजी कालेज में मतदाता जागरूकता गोष्ठी का आयोजन किया गया। गोष्ठी में जिलाधिकारी श्रुति, अपर जिलाधिकारी अरुण कुमार शुक्ला, सदर एसडीएम नागेंद्र कुमार यादव,एमएलके पीजी कॉलेज के पी के सिंह, बलरामपुर तहसीलदार शेख आलम गीर, नायब तहसीलदार अंकुर यादव द्वारा डिग्री कालेज के छात्र छात्राओ को गोष्ठी में बलरामपुर डिग्री कालेज के छात्र छात्राओ द्वारा मतदाता जागरूकता पर भाषण के माध्यम से मताधिकार के प्रयोग हेतु जागरूक किया गया।
11वे राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर जिला निर्वाचन कार्यालय बलरामपुर एवं राष्ट्रीय सेवा योजना एम एल के पीजी कॉलेज बलरामपुर द्वारा आयोजित विचार गोष्ठी मैं जिला अधिकारी बलरामपुर श्रीमती श्रुति महोदया ने छात्र छात्राओं को लोकतंत्र एवं उसकी सफलता में मतदाताओं विशेषतः महिला मतदाता को संविधान में प्रदत्त अधिकार से अवगत कराया और युवा मतदाताओं को निर्वाचन की प्रक्रिया में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने के प्रति प्रेरित किया। अपर जिला अधिकारी अरुण कुमार शुक्ला ने विभिन्न निर्वाचन प्रक्रिया में मतदाताओं की भूमिका एवं सरकार के संबंध को बताया जिसमें मतदाता की भूमिका अहम है।
उप जिलाधिकारी डॉ नागेंद्र नाथ यादव ने सभी का स्वागत करते हुए मतदाता बनने एवं संशोधन की प्रक्रिया से सबको अवगत कराया कार्यक्रम में डॉ राजीव रंजन ,डॉ आशीष कुमार लाल एवं वनस्पति विज्ञान के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉक्टर शिव महेंद्र सिंह ने आए हुए सभी अतिथियों का बैज लगाकर स्वागत किया। राष्ट्रीय सेवा योजना की स्वयंसेविका कुमारी अनुकृति उपाध्याय ने लोकतंत्र में मतदाता की महत्वपूर्ण भूमिका पर व्याख्यान दिया। इसी क्रम में राष्ट्रीय सेवा योजना की राष्ट्रीय सेवा योजना की स्वयंसेविका कुमारी दिव्यांशी मिश्रा ने बताया मतदाता के दायित्व एवं कर्तव्यों के द्वारा ही लोकतंत्र भारत में सफल है।