एनडीआरएफ ने विश्व वृक्षारोपण दिवस पर देश को हरा—भरा करने का लिया संकल्प
वाराणसी। कोरोना माहमारी की दूसरी लहर के धीमे पड़ने के बाद जन-जीवन अभी भी पूरी तरह सामान्य नहीं हुआ है।
इसलिए लोगों को पूरी सावधानी बरतने की जरूरत है और अपने आस—पास के वातावरण को स्वच्छ और हरा—भरा बनाये रखना जोर देना होगा। 11 एनडीआरऍफ़ वाराणसी ने अपने वाहिनी परिसर वाराणसी और साहोपुरी-चंदौली में वृक्षारोपण कर विश्व पर्यावरण दिवस मनाया।
साथ ही लखनऊ, गोरखपुर और भोपाल के शहरों में तैनात एनडीआरएफ़ क्षेत्रीय प्रतिक्रिया केन्द्रों में भी टीमों ने अपने परिसर में पेड़-पौधों का रोपण कर विश्व पर्यावरण दिवस को मनाया।
इस मौके पर एनडीआरएफ़ के रेस्कुएर्स ने सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए पौधारोपण का कार्य किया और साथ ही यह संकल्प लिया कि अपने आस-पास के वातावरण को हरा-भरा बनाने में अपना सहयोग देते रहेंगे।
प्रकृति हमें विभिन्न आपदाओं के माध्यम से यह समझाती रहती है कि मानव को प्रकृति का ख्याल रखना ही होगा यदि उसका दोहन होगा तो उसके विपरीत परिणाम भी भुगतने होंगे।
इस अवसर पर 11 एनडीआरएफ़ वाराणसी के कमान्डेंट मनोज कुमार शर्मा ने सभी से अपील किया कि कोरोना महामारी से चल रही इस लडाई में हम सभी धैर्य से काम लें और प्रकृति और आस-पास के वातावरण को हरा-भरा एवं स्वच्छ बनाने में अपना महत्वपूर्ण योगदान दें।
आज हम प्रकृति की चिंता करेंगे उसे संभाल कर रखेंगे, तो वह भी पूरी मानवजाति का ख्याल रखेगी।