एचडीएफसी लाइफ ने 31 मार्च 2021 को समाप्त वर्ष के समेकित वित्तीय परिणाम घोषणा की

नई दिल्ली: भारत की निजी क्षेत्र की सबसे महत्वपूर्ण जीवन बीमा कंपनी, एचडीएफसी लाइफ ने 31 मार्च 2021 को समाप्त वर्ष के समेकित वित्तीय परिणाम की घोषणा करते हुए आज कहा कि एक अप्रैल 2020 से 31 मार्च 2021 तक नए कारोबार से प्रीमियम सालाना आधार पर 17 प्रतिशत बढ़कर 20,107 करोड़ रूपये हो गया जो पिछले वित्त वर्ष के दौरान 17,239 करोड़ रूपये था।

समीक्षाधीन अवधि में रिन्यूअल प्रीमियम बढ़कर 18,477 करोड़ रूपये हो गया जो पिछले वित्त वर्ष की इसी अवधि तक 15,468 करोड़ रूपये था।

एचडीएफसी लाइफ ने सालाना स्तर पर 10 प्रतिशत की वृद्धि के साथ समीक्षाधीन अवधि में 9.8 लाख नई पॉलिसी बेची।

एचडीएफसी ने वोट वर्ष 2020-21 के दौरान इंडिविजुअल वेटेड रिसीव्ड प्रीमियम (डब्ल्यूआरपी) के लिहाज़ से 17 प्रतिशत की शानदार वृद्धि दर्ज़ की जो वित्त वर्ष 2019-20 में 19 प्रतिशत था।

इसके मुकाबले निजी उद्योग ने समीक्षाधीन अवधि में वित्त वर्ष 2020 की पांच प्रतिशत की वृद्धि के मुकाबले आठ प्रतिशत की वृद्धि दर्ज़ की।

निरंतर वृद्धि, संतुलित उत्पाद मिश्रण और लागत दक्षता के मद्देनज़र नए कारोबार का मूल्य (वीएनबी) 14 प्रतिशत बढ़कर 2,185 करोड़ रूपये हो गया।

इस तरह नए कारोबार का मार्जिन 26.1 प्रतिशत हो गया। अप्रैल 2020 से मार्च 2021 की अवधि के दौरान एचडीएफसी का कर पश्चात मुनाफा 1,360 करोड़ रूपये रहा जो पिछले साल की इसी अवधि में 1,295 करोड़ रूपये था।

एचडीएफसी लाइफ ने 10 रुपये के अंकित मूल्य पर 2.02 रूपये प्रति शेयर का अंतिम लाभांश देने की पेशकश की है।

Related Articles

Back to top button