एक्ट्रेस दलजीत कौर नेशनल अकाली दल सोशल विंग की राष्ट्रीय अध्यक्ष नियुक्त

नई दिल्ली। नेशनल अकाली दल कोर कमिटी की बैठक की गई जिसमें क्रांतिकारी शहीद चंद्रशेखर आजाद जी की जयंती पर उन्हें नमन किया गया। परमजीत सिंह पम्मा ने कहा कि बड़े दुख की बात है कि आज भी देश के देश की आजादी के लिए हुए कुर्बान क्रांतिकारियों को शहीद का दर्जा नहीं मिला जिसके लिए मैं लगातार संघर्ष करते आ रहे हैं और आगे भी करते रहेंगे।

कोर कमेटी की बैठक में नेशनल अकाली दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष परमजीत सिंह पम्मा,उपाध्यक्ष धर्मवीर आनंद, महासचिव बिंदिया मल्होत्रा, मनजीत सिंह, कुलदीप सिंह मारवाह, रेनू लूथरा दल को मजबूत बनाने के लिए कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए और और साथ ही सोशल विंग की राष्ट्रीय अध्यक्ष मशहूर एक्ट्रेस दलजीत कौर को नियुक्त किया गया।

इस अवसर पर परमजीत सिंह पम्मा ने कहा दल में और भी कई फेरबदल किए जाएंगे उसके साथ साथ आने वाले दिल्ली से गुरुद्वारा प्रबंध कमेटी चुनाव और नगर निगम चुनाव के बारे में भी विचार किया गया। साथ ही उन्होंने बताया नेशनल अकाली दल विभिन्न प्रदेशों में जाकर अपने सदस्य नियुक्त करेगा। इसमें सभी धर्मों के लोगों को पूरा मान-सम्मान दिया जाएगा।

Related Articles

Back to top button