एआईएसएफ त्रिपुरा का मुखपत्र ‘छात्र अभिजान‘ प्रकाशित

राज्य

त्रिपुरा। एआईएसएफ त्रिपुरा (AISF Tripura) राज्य परिषद ने अपने राज्य कार्यालय में 11 अगस्त को एक प्रेस वार्ता के माध्यम से अपने 86वें स्थापना दिवस की पूर्व संध्या पर अपने राज्य मुखपत्र ‘छात्र अभिजान‘ का विशेष संस्करण प्रकाशित किया।

प्रेस वार्ता में एआईएसएफ के राज्य संयोजक सुभदीप मजूमदार, पूर्व राज्य संयोजक बिकमजीत सेनगुप्ता, एआईएसएफ के पूर्व नेता एवं भाकपा के राज्य सहायक सचिव डाॅ. युधिष्ठिर दास, एआईएसएफ के पूर्व नेता बैंक कर्मचारी आंदोलन के नेता बिभास भट्टाचार्जी और शिक्षाविद् परहा अचार्जी मौजूद थे।

विशेष संस्करण का अनावरण एआईएसएफ के दो पूर्व राज्य नेताओं डाॅ. युधिष्ठिर दास और बिभास भट्टाचार्जी ने किया।

विशेष संस्करण में वर्तमान एआईएसएफ राष्ट्रीय और राज्य नेतृत्व, पूर्व एआईएसएफ राज्य नेतृत्व, प्रख्यात शिक्षाविद् और राष्ट्रीय और राज्य में एआईएसएफ के नेतृत्व में आंदोलन की कई ऐतिहासिक तस्वीरें शामिल हैं।

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments