एआईएसएफ के 86वें स्थापना दिवस पर छात्रों ने किया रक्तदान

मेदनीनगर (पश्चिम बंगाल) 12 अगस्त। एआईएसएफ (AISF) के 86 वें स्थापना दिवस के अवसर पर छात्रों ने रक्तदान करने का संकल्प लिया। रक्तदान करने से पूर्व रेड़मा स्थित सी पी आई कार्यालय में एआईएसएफ के छात्रों को संबोधित करते हुए सीपीआई (CPI) के जिला सचिव रुचिर कुमार तिवारी ने कहा कि एआईएसएफ का गठन 1936 ईस्वी में हुआ था यह देश का पहला स्वतंत्र छात्र संगठन है और आजादी के लडाई में एआईएसएफ के सैकड़ों लोगों ने बलिदान दिया था ।

उनके रक्त की धारा बही थी और उसी बलिदानों को याद करते हुए आज एआईएसएफ के छात्र रक्तदान कर रहे हैं जो खुशी के बात है। रक्तदान करने से पूर्व जिला सचिव लोगों को दूध पिला कर स्वागत किया।

एआईएसएफ के जिला अध्यक्ष सुजीत पांडे उर्फ विदेशी पांडे (Videsi Pandey) ने रक्तदान किया और उन्होंने कहा कि हमारे लिए यह गर्व की बात है की आजादी के लडाई में अंग्रेजों के छक्के छुड़ाने में एआईएसएफ का महत्वपूर्ण योगदान था जो इतिहास में दर्ज है जो अपने आप में गर्व की बात है और आज एआईएसएफ के हम सभी छात्र रक्तदान कर रहे हैं ।

लोगों से आग्रह करते हैं कि अधिक से अधिक रक्त दान करें, रक्तदान करने वाले में, जीएलए कॉलेज (GLA College) सचिव रजनीश दुबे, आवेश राजा, नगर सचिव फैज खान, जिला सोशल मीडिया प्रभारी राहुल कुमार, जिला सचिव जफर पठान, जिला सचिव कौशल किशोर, सहित एआईएसएफ के कई छात्रों ने रक्तदान किया।

Related Articles

Back to top button