एंजेल ब्रोकिंग ने फ़रवरी-2021 में रिकॉर्ड वृद्धि दर्ज की
मुम्बई: देश के सबसे बड़े ब्रोकरेज हाउसों में से एक एंजेल ब्रोकिंग ने फरवरी 2021 में भी रिकॉर्ड ऑपरेटिंग पैरामीटर हासिल किए हैं। कंपनी ने फरवरी 2021 में अपने क्लाइंट-बेस को ~3.75 मिलियन ग्राहकों तक पहुंचा दिया है, जो वित्त वर्ष 2020 के ~1.82 मिलियन से दोगुना है।
डिजिटल-फर्स्ट अप्रौच ने एंजेल ब्रोकिंग को टियर-2, -3 और महानगरों से परे अपनी पकड़ को और मजबूत करने और नए ग्राहकों को जोड़ने में तेजी लाने में सक्षम किया है।
फरवरी-2021 में कंपनी ने 0.29 मिलियन से अधिक ग्राहकों को जोड़ा है और यह पिछले वर्ष के मुकाबले 350.1% की वृद्धि है।
यह लगातार तीसरा महीना था, जब कंपनी ने एक महीने में 0.20 मिलियन से अधिक ग्राहक जोड़े और यह लगातार तीसरी तिमाही है जब एक तिमाही में 0.50 मिलियन से अधिक ग्राहक जोड़े हैं।
एंजेल ब्रोकिंग में मजबूती से नए ग्राहकों के जुड़ने के कारण क्लाइंट एक्टिविटी में सुधार हुआ है, जो फरवरी 2021 में 4 लाख करोड़ रुपए से अधिक के रिकॉर्ड औसत डेली टर्नओवर में दिखा है।
यह जनवरी2021 के मुकाबले 24% ज्यादा और फरवरी 2020 के मुकाबले 498% ज्यादा है। नए ग्राहकों को डिजिटल रूप से जोड़ने के लिए एंजेल ब्रोकिंग ने टेक्नोलॉजी के इस्तेमाल पर फोकस किया है और उन्हें एंगेज किया है।
इसका ही एंजेल ब्रोकिंग को लाभ मिला और उसने टियर-2, -3 और उससे भी छोटे बाजारों में मिलेनियल्स को आकर्षित करने के लिए गहरी पैठ हासिल की है। इससे भारतीय शेयर बाजार में रिटेल हिस्सेदारी को बढ़ाने की दिशा में सकारात्मक परिणाम भी प्राप्त किए हैं।