ऊबर सुरक्षित राईड्स के लिए प्रतिबद्ध: 100,000 से ज्यादा ड्राईवर्स को लगा टीका
गुरुग्राम। ऊबर ने घोषणा करके बताया कि इसके प्लेटफॉर्म पर मौजूद 100,000 से ज्यादा ड्राईवर्स को कोविड वैक्सीन का कम से कम एक शॉट लग चुका है। यह इस साल के अंत तक प्लेटफॉर्म पर मौजूद 150,000 ड्राईवर्स को वैक्सीन लगवाने के कंपनी के 18.5 करोड़ रु. के अभियान का हिस्सा है।
ऊबर ने पिछले माह अपनी पहली उपलब्धि की घोषणा करने के बाद ड्राईवर के वैक्सीनेशन में तीव्र प्रगति की है। इसने एक मजबूत टेक-इनेबल्ड वैलिडेशन प्रक्रिया विकसित की है, ताकि ऊबर पर रजिस्टर्ड ड्राईवर के विवरण एवं कोविन द्वारा जारी किए गए डिजिटल वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट का मिलान कर वैक्सीनेशन के हर क्लेम का सत्यापन हो सके। जब यह प्रक्रिया पूरी हो जाती है, तो ड्राईवर्स को वैक्सीन लगवाने के लिए दिए गए समय के बदले दोनों में से हर शॉट के लिए 400 रु. का मुआवज़ा मिलता है।
ऊबर ने महामारी के दौरान ड्राईवर्स को विभिन्न अन्य अभियानों द्वारा सहयोग किया, जिसमें कोविड-19 से संक्रमित हुए ड्राईवर्स के लिए 14 दिनों तक आंशिक आय का सहयोग शामिल है। यदि कोविड-19 के कारण किसी ड्राईवर की दुखद मृत्यु होती है, तो ऊबर 75,000 रु. का वन-टाईम सपोर्ट पैकेज प्रदान करेगा ताकि उसके परिवार के शेष सदस्यों की तत्कालिक जरूरतें पूरी हो सकें।
महामारी के शुरुआती दिनों से ऊबर ने सदैव कोविड के लिए भारत की प्रतिक्रिया में सहयोग कर उसे मजबूत किया है। इस साल मार्च में ऊबर ने लोगों को नज़दीकी वैक्सीन केंद्र से आवागमन करने के लिए 10 करोड़ रु. की निशुल्क राईड्स की घोषणा की थी। जून में कंपनी ने जिंदगियां बचाने में मदद करने के लिए इमरजेंसी सहायता पहुंचाने में विशेषज्ञ कई एनजीओ के साथ साझेदारी में जीवनरक्षक ऑक्सीजन सिलेंडर, कंसन्ट्रेटर, वैंटिलेटर एवं अन्य महत्वपूर्ण मेडिकल उपकरणों के परिवहन के लिए 3.65 करोड़ मूल्य की निशुल्क राईड की घोषणा की थी।