उपजिलाधिकारी उतरौला ने तहसील उतरौला के थाना क्षेत्र में किया फ्लैग मार्च

संवाददाता/बलरामपुर-उपजिलाधिकारी उतरौला थाना सादूल्लाह नगर होलिका दहन समिति,जूलूस समिति, डीजे संचालकों के साथ आगामी त्यौहारों,कोविड 19 और त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के संबंध में सुरक्षा,बरती जाने वाली सावधानियां और सुरक्षा प्रबंध की समीक्षा की गई और सभी को आवश्यक निर्देश दिए गए तथा थाना सादूल्लाह नगर होलिका दहन समिति,जूलूस समिति, डीजे संचालकों के साथ आगामी त्यौहारों,कोविड 19 और त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के संबंध में सुरक्षा, बरती जाने वाली सावधानियां और सुरक्षा प्रबंध की समीक्षा की गई और सभी को आवश्यक निर्देश दिए गए।

उप जिलाधिकारी उतरौला डॉ नगेंद्र नाथ यादव द्वारा थाना सादूल्लाह नगर में फ्लैग मार्च किया।
उप जिलाधिकारी उतरौला डॉ नागेंद्र नाथ यादव द्वारा अंग्रेजी शराब,देशी शराब और बीयर की दुकानों का निरीक्षण किया गया।

तथा शराब की दुकान विक्रेताओं को मात्रा के अनुसार बिक्री के गाने व समस्त पंजिकाओ को मेंटेन रखने का निर्देश दिया गया।

इस दौरान उपजिलाधिकारी उतरौला द्वारा होलिका दहन स्थल और रास्ते में पड़ने वाली मस्जिदों के धर्म गुरुओं से बात करके आगामी त्यौहारों के संबंध में सुरक्षा व्यवस्था और बरते जाने वाली सावधानियों के विषय में जानकारी दी गयी।

Related Articles

Back to top button