उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ कादीपुर की ब्लाक बैठक सम्पन्न

राज्य

सुल्तानपुर। उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ कादीपुर की बैठक ब्लॉक संसाधन केंद्र कादीपुर में सम्पन्न हुई। पर्वेक्षक वीरेंद्र नारायण मिश्रा बैठक में उपस्थित रहे । अपने सम्बोधन में मिश्रा जी ने शिक्षकों की लम्बित समस्याओं को बहाल करने की अपील सरकार से की। उन्होंने कहा कि यदि 21 सूत्रीय मांग सरकार नही मानती है तो शिक्षक आंदोलन करने को बाध्य होगा। संगठन के संरक्षक अनिल यादव ने पुरानी पेंशन बहाल करने की मांग उठाई ।

अंतर्जनपदीय एवम् जनपद के अंदर स्थानांतरण और महँगाई भत्ता तुरन्त बहाल करने की बात रखी।जिला उपाध्यक्ष भानु प्रताप शर्मा ने संगठन की महत्ता को प्रकाशित किया उन्होंने कहा कि बिना संगठन के संघर्ष सम्भव नही है । अतः सभी लोग संगठित रहें। प्रभारी अध्यक्ष आनन्द त्रिपाठी ने कहा कि शिक्षकों को राज्य कर्मचारियों की भाँति सरकार सभी सुविधाएँ तत्काल बहाल करे , अन्यथा आंदोलन होगा।

मंत्री डॉ0 सुरेश चन्द्र पाल ने विद्यालय मे मूलभूत सुविधाओं की एवम् विद्यालय में कार्यरत विद्यालय परिवार( शिक्षक शिक्षामित्र अनुदेशक रसोइयां )की सभी लम्बित समस्याओं का शीघ्र निराकरण की बात रखी। बैठक में प्रदेश कार्यसमिति द्वारा प्रस्तावित अग्रिम संघर्ष कार्यक्रम को बताया गया । शीघ्र ही प्रदेश पर बहुत बड़ा धरना प्रदर्शन किया जायेगा ।

ट्विटर पर सभी शिक्षकों को सक्रियता रखने की बात कही गयी । जिससे समय समय पर विभिन्न मुद्दों पर अपनी बात जोरदार तरीके से रखी जा सके। बैठक में दिवाकर यादव ,उमेश यादव, राजेश मिश्रा, रमेश चौबे , चन्द्रशेखर यादव , विनोद दुबे, नवीन पाण्डेय, राकेश यादव , वीरेंद्र चौधरी , श्रवण कुमार , राम चन्द्र वर्मा , सुबाश मौर्य , राम प्रकाश यादव , अजय यादव ,अम्बिका यादव ,सरफ़राज, मान बहादुर सिंह ,लाल चन्द्र ,रमेश कुमार, त्रिभुवन, मनोज सिंह, अंतरी प्रसाद , दिलीप कुमार, बृजेश पासवान , विनोद कुमार ,रविशंकर मिश्रा , स्वीतेंद्र मिश्रा ,उदय प्रताप सिंह, गुरुदेव मौर्य , फूलचन्द , राज बहादुर यादव , विनोद यादव, सैकड़ो लोगों ने प्रतिभाग किया।

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments