उत्तराखण्ड महापरिषद द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं तहरी भोज’’ का आयोजन
लखनऊ। उत्तराखण्ड महापरिषद के क्षेत्रीय शाखाएँ पीजीआई, वृन्दावन योजना, शारदा नगर, आशियाना, एलडीए कानपुर रोड़, के तत्वाधान में ज्ञान सरोवर विद्यालय निकट कालन्दी पार्क, रायबरेली रोड़ में ‘‘सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं तहरी भोज’’ का आयोजन किया गया।

मुख्य अतिथि समाज सेवी उत्तराखण्ड महापरिषद के सलाहाकार भवान सिंह रावत द्वारा दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरूआत कर मुख्य अतिथि का स्वागत उत्तराखण्ड महापरिषद के संयोजक अध्यक्ष मोहन सिंह बिष्ट, महामंत्री हरीश चन्द्र पंत, वरिष्ठ उपाध्यक्ष मंगल सिंह रावत, सु0मे0 बहादुर सिंह बिष्ट, आरपी जुयाल, अशोक असवाल, महेन्द्र सिंह राणा, प्रेम सिंह बिष्ट, रतन सिंह सामन्त, श्याम सिंह रावत, पीएस बिष्ट, महिला अध्यक्ष पुष्पा वैष्णव, हरितिमा पंत, पूनम कनवाल आदि ने पुष्प गुच्छ, माला पहना कर स्वागत किया गया।

सांस्कृतिक कार्यक्रम का गणेश वन्दना, ‘‘ता ता श्री गणेश’’ के साथ बलवंत वाण्गी के निर्देशन में श्वेता यादव, रीमा वाँण्गी, पूजा कोठियाल, शालिनी यादव, नीरज सिंह, संदीप सिंह, गौरव बिष्ट, गौरव शर्मा कलाकारों द्वारा किया गया। क्षेत्रीय महिला शाखा के कलाकारो द्वारा गढ़वाली थड़िया, चैफला नृत्य, ब्याली संया रै कै बसा रैली प्रस्तुत किया गया। जिसके कलाकार श्रीमती हेमंती मेहता, श्रीमती बिंदिया मेहता, श्रीमती केसरी बिष्ट, श्रीमती पुष्पा सावंत, श्रीमती मालती रावत, श्रीमती विमला बिष्ट, श्रीमती रजनी राणा, श्रीमती नीलम जुयाल, श्रीमती प्रेमा बिष्ट, श्रीमती लक्ष्मी रावत, रीमती बीना नेगी, श्रीमती गंगा रावत ने भाग लिया।

इस अवसर पर उत्राखण्ड महापरिषद के मासिक समाचार पत्र ‘‘पैलाग उत्तराखण्ड’’ के सम्पादक श्री सुरेन्द्र सिंह बिष्ट द्वारा समाचार पत्र का वितरण किया गया। महेन्द्र सिंह राणा के निर्देशन में बहुत ही सुन्दर थड़िया ‘‘बार ऐनी बग्वाल माधव सिंह’’ का बहुत ही सुन्दर चित्रण मंचित किया गया। पिंकी नौटियाल के निर्देशन में गढवाली आचरी लोक नृत्य प्रस्तुत किया गया और देवी देवता एवं परियों का आवाहन किया गया।

कार्यक्रम में उपाध्यक्ष सर्वश्री श्री जी0बी0 फुलारा, के0एस0 बिष्ट, पूरन सिंह जीना एवं सचिव भरत सिंह बिष्ट और सांस्कृतिक सचिव महेन्द्र सिंह गैलाकोटी, भुवन पटवाल एवं संयुक्त सचिव सी0एम0 जोाशी, बी0एस0 रावत एवं स्थानीय पदाधिकारी भारी संख्या में मौजूद थे।
उत्तराखण्ड महापरिषद के केन्द्रीय एवं क्षेत्रीय शाखाओं के अनुरोध पर मुख्य अतिथि द्वारा उत्तराखण्ड महापरिषद के क्षेत्रीय शाखाओं सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं कार्यालय हेतु ज्ञान सरोवर विद्यालय उपलब्ध कराये जाने की घोषणा की।