इलिया पुलिस ने शराब तस्कर को गिरफ्तार कर भेजा जेल

चन्दौली। इलिया पुलिस ने कस्बा के करवंदिया मोड़ मदरसा के पास से 9 फरवरी, मंगलवार की देर शाम चेकिंग के दौरान झोला में भरकर अवैध रूप से अंग्रेजी शराब लेकर बिहार जा रहे एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर आबकारी एक्ट के तहत जेल भेज दिया है।  

पुलिस अधीक्षक अमित कुमार, अपर पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार तथा पुलिस क्षेत्राधिकारी प्रीति त्रिपाठी के नेतृत्व में अपराध पर नियंत्रण एवं अपराधियों पर अंकुश लगाने के लिए गठित इलिया पुलिस की टीम मंगलवार की देर शाम कस्बा के करवंदिया मोड़ मदरसा के पास सघन चेकिंग अभियान चलाकर आने जाने वाले लोगों की जांच पड़ताल एवं कड़ी पूछताछ कर रही थी। उसी वक्त एक संदिग्ध व्यक्ति झोला लिए दिखाई दिया।

जिसका तलाशी लेने पर झोले 44 पैकेट अवैध अंग्रेजी शराब पाई गई। थानाध्यक्ष मिथिलेश तिवारी ने बताया कि पकड़ा गया व्यक्ति साजन कहार बिहार प्रांत के कैमूर जिला स्थित चांद थाना क्षेत्र के परसिया गांव का निवासी है। जिसे आबकारी एक्ट के तहत जेल भेज दिया गया है।

Related Articles

Back to top button