आर-सेटी में प्रारम्भ हुआ छः दिवसीय बी.सी. सखी प्रशिक्षण
बहराइच/संवाददाता। बुधवार को देर शाम इण्डियन बैंक स्व-रोजगार प्रशिक्षण संस्थान बहराइच में मुख्य अतिथि अग्रणी जिला प्रबन्धक इण्डियन बैंक अमित गौरव, मुख्य प्रबन्धक इण्डियन बैंक डिगिहा शाखा रवि केसरवानी, इण्डियन बैंक डिगिहा शाखा के लालजी जायसवाल व निदेशक आर-सेटी आशीष कुमार गुप्ता द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर छः दिवसीय बी.सी. सखी (बैंक मित्र) प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया।
प्रशिक्षण कार्यक्रम में राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन द्वारा विभिन्न स्वयं सहायता समूहों से जुड़ी 14 महिलाओं को प्रशिक्षण प्रदान किया जायेगा। मुख्य अतिथि श्री गौरव ने महिलाओं को बैंकिंग, वित्तीय समावेशन की भी जानकारी दी साथ ही यह भी अवगत कराया कि यह योजना प्रदेश के मुख्यमंत्री जी की महात्वाकाक्षी योजनाओं में से एक है।
उन्होंने सभी प्रशिक्षार्थियों को वन जी.पी. वन बी.सी. सभी प्रतिभागियों को प्रशिक्षण प्राप्त कर बी.सी. केन्द्र स्थापित करने एवं वित्तीय सुविधा का लाभ जन-जन पहुचाने के लिये प्रेरित किया। श्री गौरव ने कहा कि इससे आप लोग स्वयं तो आत्म निर्भर बनेंगी साथ-साथ अपने-अपने ग्राम पंचायतों में वित्तीय समावेशन का लक्ष्य प्राप्त कर देश के विकास में भी योगदान करेंगी। मुख्य प्रबन्धक केसरवानी ने सभी को बैंक से सम्बन्धित कार्यों में आने वाली कठिनाईओं के सम्बन्ध में चर्चा करते महत्वपूर्ण सुझाव दिये साथ ही आशा व्यक्त की कि सभी प्रतिभागी अपने समूह एवं अन्य जनमानस तक इन बैंकिंग जानकारी को बतायेंगे।
उन्होंने सभी से पूर्ण मनोयोग से प्रशिक्षण प्राप्त कर स्वरोजगार प्रारम्भ करने हेतु विश्वास व्यक्त किया एवं सभी प्रतिभागियों को संस्थान द्वारा निःशुल्क प्रदान की जा रही सभी सुविधाओं का भरपूर लाभ उठाये जाने की अपील की। इस अवसर पर प्रवक्ता राजेश कसौधन व अरविन्द कुमार मिश्रा व कार्यालय सहायक सनी कुमार अतुल सिंह भी मौजूद रहे।