आयुर्वेदिक ओपीडी में निःशुल्क दवाईयां व राशन किट भी -रवि गर्ग मेहमिया

राज्य

नई दिल्ली।। पश्चिम विहार के महाराजा अग्रसेन भवन में छप्ब् परिवार ने मानवता की सेवा के लिये महाराजा अग्रसेन निःशुल्क एलौपेथी ओपीडी की स्थापना की थी और कोरोना के बाद के प्रभावों को देखते हुए आज से निःशुल्क आयुर्वेदिक ओपीडी भी शुरू की गई है।

एनआईसी के प्रधान रविगर्ग मेहमिया ने बताया कि यह ओपीडी उन गरीब लोगों की लगातार मदद कर रही है जो कोरोना के बाद स्वास्थ्य को लेकर चिंतित है और जो इन दिनों डाक्टरों के खर्चे नहीं उठा सकते ।

यह ओपीडी रोजाना सायं 5 बजेे सायं 7 बजे तक सेवा करेगी। आज पर्यावरण दिवस के अवसर पर पौधे भी लगाये गये व जरूरतमंद लोगों को अब इस ओपीडी राशन भी दिया जाएगा।

साथ ही जल्द ही वैक्सीन कैम्प भी लगाया जाएगा ।

एनआईसी परिवार हमेशा ही सेवाकार्यो में अग्रसर रहा है लोगों को खाना,राशन,पक्षियों के लिये दाना पानी और गौवंश की सेवा में हमेशा आगे रहा है।

वहीं उप-प्रधान आशुतोष गोयल ने बताया कि दिल्ली में किसी भी मरीज को भी बिना इलाज व दवाईयों से वंचित नहीं रहने दिया जाएगा सभी यहां आयुर्वेद का फायदा भी ले सकते है।

इस ओपीडी में नाड़ी वैद्य संजय गुप्ता, आयुर्वेदाचार्य डा भीम भास्कर तथा अन्य वैद्य यहां मौजूद रहेगे।

इस अवसर पर संस्था के संरक्षक विपुलराज गर्ग, महामंत्री प्रवीन हीरावाला क्षेत्रीय एस-एच-ओ- के-वी झा, जी- एन गुप्ता, राज कुमार गर्ग, मयंक गुप्ता, सरिता मित्तल आदि उपस्थित रहे व नियमानुसार सोशल डिस्टेन्सिग का पालन करते हुए उपस्थित रहे।

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments