आयुक्त ने दिए जन शिकायतों के त्वरित निस्तारण के दिए निर्देश

संवाददाता/गोण्डा। देवीपाटन मंडल एसपीएस रंगाराव व पुलिस महानिरीक्षक डॉ० राकेश सिंह ने आज जनपद बलरामपुर के तहसील सदर में आकस्मिक पहुंचकर तहसील समाधान दिवस का हाल देखा तथा उपस्थित लोगों की जन समस्याएं सुनकर उसको त्वरित निस्तारण हेतु संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया।

जन समस्याएं सुनने के पश्चात दोनों अधिकारियों ने उपस्थित सभी थानाध्यक्षों एवं खंड विकास अधिकारियों से उनके क्षेत्र की शांति व्यवस्था व विकास कार्यों की प्रगति की जानकारी भी ली।

उन्होंने काउंटर पर प्राप्त हो रही शिकायतों से संबंधित अंकन रजिस्टर का विवरण भी चेक किया।

तहसील समाधान दिवस में आबादी कब्जा, भूमि पर जबरन कब्जा तथा वरासत आदि से संबंधित अधिकतर मामले सामने आए, जिस पर आयुक्त ने संबंधित तहसीलदार व थानाध्यक्षों को निर्देशित किया कि वे स्वयं नियमानुसार कार्यवाही करना सुनिश्चित करें।

उन्होंने कहा कि ऐसे लोग जिनके द्वारा आमजन को किसी न किसी प्रकार से परेशान किया जा रहा है।

उनके जमीन पर जबरन कब्जा की कार्रवाई की जा रही है और थाना व तहसील समाधान दिवसों में शिकायतों के बावजूद भी वे अपने आदत से बाज नहीं आ रहे, उनके विरुद्ध गुंडा एक्ट के अंतर्गत कार्यवाही सुनिश्चित की जाए।

आयुक्त के समक्ष गोवर्धन पुत्र श्यामलाल कुदरगढ़वा, अकबरपुर कला की शिकायत कि उनके ससुर के जीवित रहने के बावजूद उन्हें मृतक दर्शाकर विपक्षीगणों द्वारा वरासत कराने की साजिश की जा रही है,के प्रकरण में आयुक्त ने उप जिलाधिकारी सदर को निर्देशित किया कि वे स्वयं जांच कर आरोप सही होने की दशा में जिम्मेदारी तय कर कार्यवाही करें।

Related Articles

Back to top button