आयुक्त की अध्यक्षता में मिशन प्रेरणा के अंतर्गत मंडलीय टास्क फोर्स की बैठक

ब्यूरो /गोंडा।आयुक्त, देवीपाटन मंडल एसवीएस रंगाराव ने मिशन प्रेरणा के अंतर्गत मंडलीय टास्क फोर्स की बैठक में संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया है कि वे कायाकल्प योजना के अंतर्गत विद्यालयों में शुद्ध एवं सुरक्षित पेयजल, शौचालय, नल -जल आपूर्ति, शौचालय व रसोईघर टायलीकरण, दिव्यांग सुलभ शौचालय तथा मल्टीपल हैंड वाशिंग यूनिट आदि के निर्धारित  पैरामीटर के सभी अवशेष कार्य शीघ्र पूरा कराना सुनिश्चित करें। उन्होंने इस सम्बन्ध में मंडल के सभी जिला बेसिक शिक्षा अधिकारियों को निर्देशित किया है कि वे रैपिड  सर्वे कराकर आख्या प्रस्तुत करें।

उन्होंने आगामी बैठकों में मंडल के सभी जिला पंचायत राज अधिकारी व विद्युत विभाग के मंडलीय अधिकारी को सम्मिलित होने के भी निर्देश दिए हैं। आयुक्त ने मंडल के सभी जनपदों की ब्लॉक वार मंडलीय बुकलेट तैयार करने के भी निर्देश दिए हैं ताकि वे अपने भ्रमण के दौरान संबंधित कार्यों का निरीक्षण कर सकें। बैठक में उन्होंने खाद्यान्न वितरण व आंगनबाड़ी केंद्रों के निर्माण की प्रगति की भी समीक्षा की।

बैठक में बताया गया कि विद्यालय विकास योजना अन्तर्गत जनपद गोण्डा में 2619 विद्यालयों के सापेक्ष 1824 , बलरामपुर में 1840 के सापेक्ष 1790 , बहराइच में 2829 के सापेक्ष 2786 एवं श्रावस्ती में 986 के सापेक्ष मात्र 750 विद्यालयों का विकास योजना सम्बन्धी डाटा प्रेरणा पोर्टल पर खण्ड शिक्षा अधिकारियों द्वारा अपलोड किया गया है शेष विद्यालयों का डाटा पोर्टल पर नहीं अपलोड है जिसके सम्बन्ध में आयुक्त ने मंडल के समस्त जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को निर्देशित किया कि वे प्रत्येक दशा में 15 जनवरी 2021 तक डाटा फीडिंग पूर्ण कराये।

Related Articles

Back to top button